WannaCry रैनसमवेयर ने किया दिल्ली पर अटैक, 200 से ज्यादा कंप्यूटर्स किए लॉक
रैनसमवेयर हैकर्स ने इन कंप्यूटर्स को अनलॉक करने के लिए 800 से 1000 डॉलर बिटकॉइन्स मांगे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। खतरनाक वायरस रैनसमवेयर वनाक्राई ने यूरोप समेत अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारत में दस्तक दी है। इस वायरस ने आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के बाद देश की राजधानी दिल्ली पर अटैक किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में इस वायरस से 200 से ज्यादा कंप्यूटर्स प्रभावित हैं। इस वायरस ने कंप्यूटर्स को लॉक कर दिया है। यह हमला रैनसमवेयर वनाक्राई ने दिल्ली स्थित सागर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कंप्यूटर्स पर किया है।
दिल्ली में कब हुआ रैनसमवेयर अटैक?दिल्ली में यह अटैक 9 अगस्त को हुआ है। यह मामला तब सामने आया जब कंप्यूटर्स लॉक हो गए और कर्मचारियों द्वारा इन्हें एक्सेस नहीं किया जा सका। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन कंप्यूटर्स का एक्सेस वापस देने के लिए हैकर्स ने 800 से 1000 डॉलर की मांग की है। यह कीमत बिटक्वाइन में मांगी गई है। सागर प्राइवेट लिमिटेड ने इस बात की शिकायत दरियागंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कर दी है। फिलहाल इन कंप्यूटर्स को अनलॉक करने की कोशिश की जा रही है।
हैकर्स ने किया लाइव अकाउंट हैक?
सागर प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी Busy नाम का अकाउंट सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते हैं। हर कर्मचारी के पास अकाउंटिंग ट्रांजेक्शन्स के लिए दो अकाउंट हैं। एक अकाउंट लाइव है तो दूसरा डेमो मोड है। हैकर्स ने कंपनी के लाइव अकाउंट को हैक किया है। ऐसे में कर्मचारी केवल डेमो मोड को ही एक्सेस कर पा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हैकर्स को ट्रैक करना मुश्किल है क्योंकि उन्होंने कंप्यूटर्स को हैक करने के लिए प्रॉक्सी नेटवर्क का इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़ें: