पीएम मोदी की सरकार के साथ करें काम, ऐसे करें जॉब आवेदन
सरकारी नौकरी की चाहत हर किसी को होती है लेकिन हर किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती। इस स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने 12 पदों के लिए कॉन्ट्रैक्चुअल भर्तियां रिलीज की हैं
सरकारी नौकरी की चाहत हर किसी को होती है लेकिन हर किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती। इस स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने 12 पदों के लिए कॉन्ट्रैक्चुअल भर्तियां रिलीज की हैं। सरकार ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट MyGov पर इन नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। जब आप MyGov पर जाएंगे तो आपको ‘Want to work for Government?’ टैगलाइन के साथ निम्न नौकरियों के नोटिफिकेशन मिलेंगे।
एडिटोरियल राइटररीसर्चर्स
सॉफ्टवेयर डेवलपर्स
डाटा साइंटिस्ट
ग्राफिक डिजाइनर
वीडियो एडिटर
डिजिटल कन्टेंट स्क्रीप्ट राइटर
एडवर्टाइजिंग प्रोफेशनल्स
सीनियर मैनेजमेंट
एकेडमिक एक्सपर्ट्स
सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स
एप डेवलपर्स
चयन करने का मापदंड?
MyGov पोर्टल पर हर पद के नीचे उसके चयन का मापदंड भी दिया गया होगा। उदाहरण के तौर पर सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स के लिए चयन का मापदंड है- ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंकडिन, क्वेरा, व्हाट्सएप जैसे सोशल साइट्स पर सफल प्रोफाइल्स। इसके अलावा इस पद के लिए आपका खुद का सफल ब्लॉग होना चाहिए।
कैसे करें अप्लाई?
1. इसके लिए सबसे पहले आपको MyGov.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको एक ऑप्शन दिया होगा Want to work for Government- Apply here इसपर क्लिक कर दें।
2. क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमें See details पर टैप करें। यहां सभी पदों के बारे में जानकारी दी होगी।
3. यूजर्स को अपना रेज्यूमे .pdf फॉर्मेट में भेजना होगा। resume के पहले पेज पर यूजर्स को हैशटैग के साथ पद का उल्लेख करना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप Editorial Writers के लिए अप्लाई कर रह हैं तो आपको रेज्यूमे के पहले पेज पर #EditorialWriter लिखना होगा।
4. इसके बाद आपको कमेंट बॉक्स पर क्लिक करना है और यहीं पर अपना रेज्यूमे अपलोड करना है।
5. नोट: ध्यान रहे कि रेज्यूमे सबमिट करने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आपको नौकरी मिल ही जाएगी। नौकरी मिलना या न मिलना एक्सपर्ट पैनल पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़े,
बीएसएनएल लाया कम कीमत में डबल डाटा ऑफर
मात्र 199 रुपये में मिल रहा है लाइफ स्मार्टफोन और रिलायंस जियो सिम?