खबर पढ़ के हो जाएंगे लोट-पोट, आपके व्हाट्सएप ग्रुप में भी होंगे ये 10 कैरेक्टर्स!
कुछ समय बाद ग्रुप एक्टिविटीज में कमी आने लगती है और ग्रुप का हर व्यक्ति किसी न किसी कैटेगरी में आ जाता है| इस पोस्ट में हमने ऐसी ही कुछ कैटेगरीज के बारे में बताया है
एक ऐसा भी वक्त था जब लोगों को फोन पर आपस में बात करने के लिए लाइन में लगना पड़ता था| अब लाइन में लगना तो दूर लोग एक दूसरे से मिलना भी भूल गए हैं| फोन आने के बाद मैसेजिंग का चलन बढ़ा। जिसके बाद न घर से बाहर निकलना पड़ता है और न ही कालिंग जितने पैसे खर्च होते हैं। और आज ये टाइम आ गया है कि व्हाट्सएप के बिना लाइफ इमैजिन करना भी नामुमकिन लगता है। यहीं नहीं व्हाट्सएप की सबसे मजेदार बात है कि इसमें कुछ लोगों को जोड़कर एक ग्रुप बनाया जा सकता है। ये सभी को आपस में जोड़े रखने के भी काम आता है। पर कुछ समय बाद ग्रुप एक्टिविटीज में कमी आने लगती है और ग्रुप का हर व्यक्ति किसी न किसी कैटेगरी में आ जाता है| इस पोस्ट में हमने ऐसी ही कुछ कैटेगरीज के बारे में बताया है| हमे यकीन है इनमें से हर कैटेगरी के लिए आपको किसी न किसी दोस्त की याद जरूर आएगी|
पढ़ें, इन 5 तरह के लोगों को फेसबुक पर कभी न बनाएं दोस्तआइये जाने व्हाट्सएप ग्रुप के मेंबर्स की कैटेगरी के बारे में-