एयरटेल वोडाफोन और आइडिया सितम्बर में लेकर आ रहे ये ऑफर्स
सितंबर 2017 में टेलिकॉम कंपनियां जियो को टक्कर देने के लिए नए ऑफर्स देने की तैयारी कर रही हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो अपने 4जी फीचर फोन के साथ सब्सक्राइबर्स को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को और भी ज्यादा सस्ते प्लान्स देने की भी तैयारी कर रही है। जियोफोन के साथ कंपनी ने 153 रुपये का टैरिफ प्लान भी लॉन्च किया था| इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 500 एमबी 4जी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। देखा जाए तो यह भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक आकर्षक योजना है। इस फोन के लॉन्च होने के साथ ही दूसरी कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा का माहौल बन गया है। सभी कंपनियां कुछ न कुछ नया करने के बारे में विचार कर रही हैं। इस पोस्ट में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सितंबर 2017 में यूजर्स को क्या नया देने वाली हैं।
भारती एयरटेल लॉन्च करेगी VoLTE सर्विस:
हाल ही में मुंबई के एक यूजर ने दावा किया था कि उसे उसके शाओमी डिवाइस पर एयरटेल VoLTE सर्विस मिल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकती है। एयरटेल ने पहले ही घोषणा कर दी है कि पूरे देश में लॉन्चिंग से पहले इस सर्विस को कुछ शहरों में लाइव किया जाएगा। खबरों की मानें तो कुछ चुनिंदा शहरों में इसे सितंबर से लाइव किया जाएगा।
भारती एयरटेल लॉन्च करेगी 2,500 रुपये का 4जी स्मार्टफोन:
रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए कंपनी 2,500 रुपये की कीमत में 4जी हैंडसेट पेश कर सकती है। इसे अगले महीने दिवाली के आस-पास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। एयरटेल का 4जी हैंडसेट एंड्रॉयड पर काम करेगा। इसके साथ ही कई बंडल ऑफर भी दिए जाएंगे।
वोडाफोन और आइडिया देंगे बंडल ऑफर:
देश की दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी, स्मार्टफोन कंपनियों के साथ साझेदारी कर बंडल ऑफर्स उपलब्ध करा रही हैं। उदाहरण के लिए, वोडाफोन ने एचएमडी ग्लोबल के साथ करार किया है। नोकिया का फोन खरीदने वाले यूजर्स को 9 जीबी डाटा दिया जा रहा है। जबकि आइडिया ने वीवो के साथ साझेदारी कर फ्री डाटा देने का एलान किया है।
अन्य कॉम्बो ऑफर्स:
कॉम्बो ऑफर्स इन दिनों भारतीय टेलिकॉम बाजार में एक ट्रेंड बन गए हैं। लगभग सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स रिलायंस जियो के फ्री वॉयस और कॉम्बो ऑफर्स के ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। वहीं, ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया, जियो को टक्कर देने के लिए अपने टैरिफ प्लान्स की कीमत को 30 फीसद तक कम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
सैमसंग से लेकर एलजी तक इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई 25000 रुपये तक की कटौती
ब्राउजिंग हिस्ट्री में क्या कुछ होता है सेव, जानिए कैसे करें इन्हें डिलीट