Move to Jagran APP

रैनसमवेयर अटैक के कारण देश में एटीएम बंद होंगे या नहीं, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि ransomware वायरस कंप्यूटर्स पर हमला कर उन्हें रिमोटली लॉक कर रहा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 17 May 2017 12:41 PM (IST)
Hero Image
रैनसमवेयर अटैक के कारण देश में एटीएम बंद होंगे या नहीं, जानें पूरा सच

नई दिल्ली (जेएनएन)। 150 देशों और करीब 2 लाख कंप्यूटर्स पर अटैक करने के बाद ransomware WannaCry वायरस ने भारत में सोशल मीडिया यूजर्स के बीच अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि ransomware वायरस कंप्यूटर्स पर हमला कर उन्हें रिमोटली लॉक कर रहा है। ऐसा ही एक और मैसेज यह भी वायरल हो रहा है कि “साइबर अटैक के चलते भारत में 2 से 3 दिन तक एटीएम बंद रहेंगे”।

क्या कहा गया मैसेज में?

मैसेज में कहा गया है, "आज कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करें। अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद सभी लोगों को सूचित करे कि Dance of the Hillary नाम की वीडियो को न खोलें। यह एक वायरस है जो आपका मोबाइल फॉर्मेट कर सकता है। सावधान, यह बहुत खतरनाक है”। अफ्रीका को छोड़कर यह कहा जा रहा है कि आईटी फर्म्स के सभी सिस्टम्स को हैक किया जा चुका है और लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ चेतावनी दी जा रही है। 

क्या है इस मैसेज का सच?

Ransomware वायरस के खतरे से बचने के लिए सरकार ने कुछ एटीएम को बंद कर दिया है। लेकिन देश में अधिकांश एटीएस बिल्कुल ठीक चल रहे हैं। हालांकि, आरबीआई ने किसी भी बैंक को एटीएम बंद करने की कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है। केवल apex बैंक ने ही ransomware अटैक से बचने के लिए एटीएम में सॉफ्टवेयर अपडेट के आदेश दिए हैं। वहीं, साइबर एक्सपर्ट्स ने Dance of Hillary वीडियो की बात को महज एक अफवाह बताया है।

ऑनलाइन शॉपिंग पर वायरस अटैक की बात पर एक्सपर्ट्स ने कहा है कि अगर शॉपिंग पोर्टल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज पर आधारित हैं और उसमें सिक्योरिटी पैच अपडेट नहीं किए गए हैं तो वायरस सिस्टम को इफेक्ट कर सकता है। लेकिन अगर इन्हें अपडेट कर दिया गया है तो वायरस सिस्टम पर अटैक नहीं कर पाएगा।

यह भी पढ़ें:

बीएसएनएल ने पेश किया नया प्लान, प्रतिदिन मिलेगा 1 जीबी इंटरनेट डाटा और वॉयस कॉलिंग

स्मार्टफोन बिक्री के मामले में सैमसंग ने शाओमी को छोड़ा पीछे, नोटबंदी से उभरा मोबाइल बाजार

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 बड़े डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा सेटअप से हो सकता है लैस