महिला दिवस पर वोडाफोन दे रहा है फ्री 2 जीबी इंटरनेट डाटा का तोहफा
महिला दिवस के मौके पर Vodafone Red प्लान इस्तेमाल कर रही महिलाओं को कंपनी की तरफ से 2 जीबी डाटा बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा
नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने Vodafone Red पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत Vodafone Red प्लान इस्तेमाल कर रही महिलाओं को कंपनी की तरफ से 2 जीबी डाटा बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। यह ऑफर केवल आज के लिए ही उपलब्ध है। इसे यूजर के अकाउंट में ऑटोमैटिकली ही क्रेडिट कर दिया जाएगा। वहीं, यूजर को इससे संबंधित मैसेज भी कर दिया जाएगा। अगर Vodafone Red इस्तेमाल कर रही किसी भी महिला यूजर को कंपनी की तरफ से यह मैसेज नहीं आता है, तो वो अपने पास स्थित वोडाफोन स्टोर जाकर इस ऑफर के बारे में पता कर सकती हैं। ध्यान रहे कि यह ऑफर केवल दिल्ली-एनसीआर के लिए ही उपलब्ध है।
वोडाफोन के दिल्ली एनसीआर के बिजनेस हेज आलोक वर्मा ने कहा, "हम एक ऐसे संगठन का हिस्सा है, जहां महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिया जाता है। हमारे आकंड़ों के मुताबिक, महिला यूजर्स भी पुरुष यूजर की तरह ही मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं। हम Vodafone Red इस्तेमाल कर रही सभी महिलाओं से वोडाफोन नेटवर्क की डिजिटल लाइफ का अनुभव लेने का आग्रह करते हैं"।
वहीं, जनवरी में कंपनी ने अपने रेड प्लान में कुछ बदलाव किए थे। नया रेड प्लान 499 रुपये से शुरु होता है, जिसके तहत हर महीने 1 जीबी 3जी/ 4जी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अगर यूजर का हैंडसेट 4जी है, तो उसे अतिरिक्त 2जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। इसका मतलब 4जी हैंडसेट होने के स्थिति में यूजर को पूरे 3जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही 100 लोकल/एसटीडी एसएमएस भी मिलेंगे। आपको बता दें कि यह सुविधा पहले 1699 रुपये के प्लान में मिलती थीं। वहीं, 699 रुपये वाले प्लान में भी ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलेंगे। अगर यूजर को पास 4जी हैंडसेट है, तो उसे 4जीबी 4जी डाटा और दिया जाएगा। यानि यूजर को 4जी हैंडसेट की स्थिति में इस प्लान में 5जीबी डाटा दिया जाएगा। इस पैक में भी 100 एसएमएस दिए जाएंगे
यह भी पढ़े,
Moto G5 Plus 15 मार्च को भारत में होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर कराया जाएगा उपलब्ध
अमिताभ बच्चन बने Oneplus Star, कहा, इसके फोन का करता हूं इस्तेमाल
जल्द ही इंटरनेट इस्तेमाल करना होगा सस्ता, 2 पैसे प्रति एमबी की दर से वाई-फाई इंटरनेट दिलाएगा ट्राई