Move to Jagran APP

दुनिया की सबसे बड़ी पायरेसी साइट किकएस टॉरंट्स बंद

जी हां, दुनिया की सबसे बड़ी पायरेसी साइट कही जाने वाली किकएस टॉरंट्स को अमेरिकी सरकार ने बंद करवा दिया है

By shubham.shankdharEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2016 12:35 PM (IST)

आपने इस वेबसाइट का प्रयोग न जाने कितना कुछ डाउनलोड करने के लिए किया होगा| जी हां, दुनिया की सबसे बड़ी पायरेसी साइट कही जाने वाली किकएस टॉरंट्स को अमेरिकी सरकार ने बंद करवा दिया है। यही नहीं क्रिमिनल चार्ज लगाते हुए वेबसाइट के संस्थापक यूक्रेन के नागरिक को अरेस्ट कर लिया गया है। इस व्यक्ति पर एक अरब डॉलर की कीमत की अवैध रूप से कॉपी गई फिल्मों, म्यूजिक कैसेट्स और अन्य सामग्री को बांटने का आरोप है। अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के अनुसार यूक्रेन के रहने वाले 30 वर्षीय आरटम वॉलिन के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई थी।


वॉलिन पर कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करने, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य आरोपों के तहत केस दर्ज किए गए हैं। वॉलिन पर आरोप है कि वह खुद किकएस टॉरंट्स, जिसे KAT भी कहते हैं, का मालिक है। यह साइट बीते कुछ सालों में पूरी दुनिया में पायरेटिड कॉन्टेंट का सबसे बड़ा स्रोत बन चुकी थी। साइट और उसके मालिक के खिलाफ दर्ज कराई गई आपराधिक शिकायत में कहा गया है, 'यह साइट अपने यूजर्स को अच्छा माहौल देती है, जिसमें लोग कॉन्टेंट सर्च करते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। यह सीधे तौर पर कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन है।'

पढ़ें, पहली झलक: स्मार्टफोन्स की भीड़ से अलग है एलजी एक्स स्क्रीन

अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के बयान के मुताबिक, 'किकएस टॉरंट्स नाम की यह साइट लोगों को फिल्म, विडियो गेम, टेलिविजन प्रोग्राम्स, म्यूजिक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित सामग्री मुहैया कराती है। यह साइट इंटरनेट पर सबसे ज्यादा विजिट करने वाली कंपनियों में 69वें स्थान पर है।'
'दुनिया भर के कानूनों को चकमा देने के लिए यह शख्स साइट चलाने के लिए कई सर्वर का इस्तेमाल कर रहा था। यह समय-समय पर अपने डोमेन को बदलता रहता था। इस शख्स को पोलैंड से अरेस्ट कर लिया गया है।'