ये हैं दुनिया के टॉप 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन्स, जानें ऐसा क्या है खास
इस पोस्ट में हम आपको दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। हमारी जिंदगी में स्मार्टफोन एक बुनियादी आवश्यकता है। स्मार्टफोन बाजार में आज कई तरह के हैंडसेट्स मौजूद हैं। इनमें बजट से लेकर हाई-एंड स्मार्टफोन्स शामिल हैं। लेकिन इन सबसे अलग आज हम आपके लिए दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाएं हैं जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में हैं। अब जाहिर है कि ये फोन्स आम जनता के लिए डिजाइन नहीं किए गए हैं। क्योंकि इसकी कीमत प्रीमियम सेगमेंट वाले स्मार्टफोन्स से भी कई गुना ज्यादा है।
Sirin’s Solarin:2 साल की कड़ी मेहनत के बाद Sirin Labs ने अपना पहला स्मार्टफोन 2016 में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 16,000 डॉलर यानि करीब 10,28,480 रुपये है। इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x2560 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रायड 5.1 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 23.8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4040 एमएएच की बटैरी दी गई है। यह फोन भारत में 4जी को सपोर्ट नहीं करता है।
Dior Reveries Haute Couture:
इस फोन की कीमत 102,222 डॉलर यानि करीब 65,70,830 रुपये है। इसे सैफायर क्रिस्टल, स्टील, गोल्ड, डायमंड और मदर ऑफ पर्ल से बनाया गया है। इसमें 3.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 854x480 है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
Savelli Jardin-Secret White Ice:
इस फोन की कीमत इतनी है जिसमें 100 आईफोन 5एस से ज्यादा खरीदे जा सकें। इसकी कीमत 10,000 डॉलर यानि करीब 6,42,800 रुपये है। यह फोन एंड्रायड वर्जन पर काम करता है। इसमें 32 जीबी की मैमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन स्विट्जरलैंड के Alessandro Savelli ने बनाया है। इसमें 395 व्हाइट डायमंड लगाए गए हैं। साथ ही इसका केस 18 कैरेट रोज गोल्ड से बनाया गया है।
Bentley’s Vertu Signature Touch:
इन फोन को ब्रिटेन के मैन्यूफैक्चर्र ने बनाया है। इसे जनवरी 2016 में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 9,000 डॉलर यानि करीब 5,78,520 रुपये है। इसमें 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 5.1 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3160 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन भारत में एलटीई नेटवर्क पर इस्तेमाल होने वाले बैंड 40 पर काम करता है।
Gresso Regal Gold:
इस फोन का केस गोल्डन पीवीडी-कोटेड टाइटेनियम से बनाया गया है। इसे गोल्ड बार की तरह दिखने में बनाया गया है। इसकी कीमत 6,000 डॉलर यानि करीब 3,85,680 रुपये है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: