ड्यूल रियर कैमरा और 3340 एमएएच बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Honor 7X
स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट्स दिसंबर में लॉन्च किए जाने हैं। जानें इनकी डिटेल्स
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की दो स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां दो नए हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो हुआवे दिसंबर में Honor 7X को लॉन्च करेगी। इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं, शाओमी भी दिसंबर में ही अपने नए फुल स्क्रीन स्मार्टफोन Mi 6C पेश कर सकती है। जानें इन फोन्स की डिटेल्स:
Honor 7X की कीमत:
चीन में इसके 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1299 चीनी युआन, 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1699 चीनी युआन और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1999 चीनी युआन है।
Honor 7X के फीचर्स:
इसमें 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160 x 1080 है। इसमें 18:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। यह फोन 2.36 गीगाहर्ट्ज किरीन 659 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी830 एमपी2 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर EMUI 5.1 की स्कीन दी गई है।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 21 घंटे तक का टॉकटाइम और 22 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
Xiaomi Mi 6C:
इस फोन के शाओमी के नए सर्ज एस2 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। यह प्रोसेसर 16nm प्रोसेस नोड का उत्पादन करेगा। साथ ही यह ऑक्टा-कोर (2.2 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए73 और 1.8 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए53 कोर्स) से लैस हो सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली G71MP8 जीपीयू इंटीग्रेटेड होगा। इसमें 5.65 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन का नाम Xiaomi Mi 6X या Xiaomi 6C हो सकता है।
कैमरा और अन्य फीचर्स:
फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का तो दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल होने की उम्मीद है। इसका प्राइमरी सेंसर सोनी IMX386 CMOS से लैस हो सकता है। इसे दो वैरिएंट में पेश किया जा सकता है। पहला वैरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आने की संभावना है। तो दूसरा वैरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होने की संभावना है। खबरों की मानें तो इस फोन को 2,699 चीनी युआन यानी करीब 26,305 रुपये हो सकती है।
यह भी पढ़ें:
जियो इफेक्ट: आइडिया ने पेश किया 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्लान