स्मार्टफोन बाजार में शाओमी और एलजी के हैंडसेट्स की होगी एंट्री, जानें क्या होगा खास
जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट पेश किए जा सकते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में Mi 5X हैंडसेट लॉन्च किया था। इसे सितंबर तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस बात की जानाकरी शाओमी के इंडिया हेड मनु जैन ने दी है। हालांकि, मनु जैन ने फोन का कौन-सा मॉढल लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी है। सोमवार को मनु जैन ने एक ट्वीट कर बताया कि ड्यूल कैमरा से लैस यह फोन अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। वहीं, साउथ कोरिया की कंपनी एलजी 31 अगस्त को V30 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
मनु कुमार जैन द्वारा किया गया ट्वीट नीचे दिया गया है:
Xiaomi Mi 5X:Can't wait for you guys to check out Xiaomi's first dual-camera phone in India! Coming next month! ☺️
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) 8 August 2017
Can you guess which one? pic.twitter.com/UhtFphm0GT
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी एलटीपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज 64 बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर 12 मेगापिक्सल के 1-माइक्रोन पिक्सल सेंसर के साथ वाइड-एंगल और एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। वहीं, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल के 1-माइक्रोन पिक्सल के साथ टेलिफोटो और एफ/2.6 अपर्चर से लैस है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हालांकि, इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ भारत में यह फोन लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
LG V30:
इस फोन में 6 इंच का क्यूएचडी प्लस ओलेड फुलविजन डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमे 3200 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। इस फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। LG V20 की तरह इस फोन में सेकेंड्री डिस्प्ले नहीं दिया होगा। इस फोन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: