सैमसंग और एप्पल को पीछे छोड़ भारत में शाओमी बना सबसे पसंदीदा अपग्रेड ब्रांड
साल 2017 में अपने फोन को अपग्रेड करने वाले भारतीय एंड्रायड यूजर्स के लिए शाओमी सबसे पंसदीदा स्मार्टफोन ब्रांड है
नई दिल्ली। आजकल भारतीय बाजार में शाओमी के स्मार्टफोन की मांग बढ़ती जा रही है। ये बात रिसर्च फर्म स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स की नई रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2017 में अपने फोन को अपग्रेड करने वाले भारतीय एंड्रायड यूजर्स के लिए शाओमी सबसे पंसदीदा स्मार्टफोन ब्रांड है। इस सर्वे को करीब 2000 ग्राहकों पर किया गया है, जिसमें यह पाया गया कि करीब 26 फीसद यूजर्स अपग्रेड होने के लिए शाओमी को पहली पसंद मानते हैं। इस सर्वे में 12 फीसद यूजर्स के साथ दूसरा स्थान एप्पल, 7 फीसद यूजर्स के साथ तीसरा स्थान मोटोरोला, 6 फीसद यूजर्स के साथ चौथा स्थान वनप्लस और 2 फीसद यूजर्स के साथ माइक्रोमैक्स पांचवे नंबर पर है।
शाओमी के वीपी और भारत के एमडी मनु कुमार जैन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में इस कामयाबी पर खुशी जाहिर की। मनु जैन ने एक फोटो पोस्ट की है।
वहीं, सर्वे करने वाले फर्म के वरिष्ठ विश्लेषक राजीव नायर ने कहा, “भारतीय बाजार में काम शुरू करने के बाद यह पहली बार है जब शाओमी साल 2016 की चौथी तिमाही में शीर्ष तीन विक्रेताओं में सबसे ऊपर रहा है”। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विक्रेताओं ने 125 फीसद YOY, 17 फीसद QOQ और 10 फीसद शेयर बाजार पर कब्जा कर लिया है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि भारत में जो 200 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है, उसमें टॉप 20 में शाओमी के 4 स्मार्टफोन्स शामिल हैं। आपको बता दें कि शाओमी ने मार्च के आंकड़ों के आधार पर यह दावा किया था कि रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन के 2,50,000 यूनिटों को सिर्फ 10 मिनट में बेच दिया था। यह एक नया रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें,
वीवो V5 Plus IPL लिमिटेड एडिशन आज से भारत में सेल के लिए होगा उपलब्ध
दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आने वाले इन 9 कूल ईयरफोन्स की कीमत है 1000 रुपये से भी कम