इस कंपनी ने फेस्टिव सेल में 2 दिन में बेचे 1 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन
इस फेस्टिव सीजन स्मार्टफोन कंपनियों से लेकर ई-कॉमर्स कंपनियों को काफी फायदा हुआ है
नई दिल्ली(जेएनएन)। फेस्टिव सीजन सेल में अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर शाओमी ने अपने सभी पॉपुलर स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट के साथ बेचा। कंपनी का दावा है कि उसने मात्र 48 घंटों के भीतर 1 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन बेच दिए।
कंपनी ने एक बयान में कहा- फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की मोबाइल कैटेगरी में पहले 48 घंटों में शाओमी नंबर 1 ब्रैंड बनकर सामने आया। अमेजन की टॉप 9 सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में 8 फोन शाओमी के प्रोडक्ट थे।
यह भी कहा गया की फ्लिपकार्ट ने पहले 20 घंटे में 1.3 मिलियन स्मार्टफोन्स की बिक्री की। इसमें रेडमी नोट 4 टॉप सेलिंग स्मार्टफोन रहा। अमेजन के शॉपिंग फेस्टिवल में अपनी-अपनी कैटेगरी में शाओमी रेडमी 4, मी एयर प्यूरीफायर 2, 10000 mAh पॉवरबैंक 2 और मी बैंड नंबर 1 प्रोडक्ट्स रहे।
शाओमी के अलावा किस प्रोडक्ट से किस कंपनी को हुआ कितना फायदा:
सेल की दौड़ में किसकी हुई जीत:
इंडस्ट्री विश्लेषकों के अनुसार, ट्रेंड की मानें तो ई-कॉमर्स की इस दौड़ में फ्लिपकार्ट पहले स्थान पर रहा, अमेजन दूसरे और पेटीएम मॉल तीसरे स्थान पर रहा। फ्लिपकार्ट ने पिछले वर्ष की सेल में 3000 करोड़ की सेल की थी। वहीं, इस वर्ष कंपनी ने लगभग 6000 से 6500 करोड़ के आंकड़ें को छुआ है।
अमेजन इंडिया ने पिछले साल 15 मिलियन यूनिट्स सेल करने की बात कही थी और फ्लिपकार्ट ने 15.5 मिलियन यूनिट्स बेचने का दावा किया था। पेटीएम मॉल की यह पहली फेस्टिव सीजन सेल थी। बड़े कैशबैक और डिस्काउंट के साथ कंपनी ने तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।
छोटे शहरों के लोगों ने की खूब शॉपिंग:
इस फेस्टिव सीजन नए खरीदारों की संख्या में इजाफा हुआ है। अमेजन के तिवारी ने कहा की- उनके नए यूजर्स में से 85 फीसद खरीदार खासतौर से छोटे शहरों से थे। पीछे साल इनकी संख्या 70 फीसद थी। किर्श्नामूर्थी ने कहा की फ्लिपकर्ट ने कुल उपभोक्ता में दोगुना इजाफा किया है। शॉपक्लूज की सह-संस्थापक राधिका अग्रवाल ने बताया की उनका रेवन्यू इस दिवाली तीन गुना बढ़ गया है। पेटीएम का दावा है की चार दिन की सेल के दौरान 25 से 30 गुना नए यूजर्स और स्मार्टफोन सेल में 12 गुना, लैपटॉप और कैमरा में 8 गुना, होम अप्लायंसेज में 10 गुना इजाफा देखा गया है।
यह भी पढ़ें:
भारत में एंड्रॉयड पे से पहले गूगल ने क्यों लॉन्च किया तेज, ये है कारण