शाओमी भारत में खोलेगा अपना पहला Mi Home Store, जानें क्या होगा खास
अपनी ऑफलाइन उपस्थिति को बढ़ाने के लिए कंपनी भारत में अपना पहला Mi Home store खोलने की तैयारी कर रही है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रैंड है। कंपनी ने बाजार में उपभोक्ताओं को अपनी तरफ आकर्षित किया है। शाओमी ने बजट-स्मार्टफोन से लेकर टॉप लाइन स्मार्टफोन तक कई हैंडसेट्स लॉन्च किए हैं। ऐसे में अपनी ऑफलाइन उपस्थिति को बढ़ाने के लिए कंपनी भारत में अपना पहला Mi Home store खोलने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजना शुरु कर दिए हैं। यह इवेंट बेंगलुरु में 11 मई को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन मौजूद रहेंगे।
स्मार्टफोन्स की रेंज होगी उपलब्ध:
मूल रूप से, यह भारत में कंपनी का पहला स्टोर होगा, जहां शाओमी स्मार्टफोन्स की रेंज रखी जाएगी। यहां स्मार्टफोन, पावर बैंक, हैडफोन्स, फिटनेस बैंड्स, एयर प्यूरिफायर समेत कई डिवाइस उपलब्ध होंगे। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यहां से डिवाइस को खरीदा जा सकेगा या फिर यह केवल एक एक्सपीरियंस स्टोर ही होगा। जहां जाकर डिवाइस को ट्राई कर पाएंगे। आपको बता दें, यह भारत में तो कंपनी का पहला स्टोर है लेकिन चीन में शाओमी के ऐसे करीब 80 स्टोर्स हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी के सिंगापुर, हॉन्ग-कॉन्ग और ताइवान में भी ऑफलाइन मी स्टोर्स खोले गए हैं। भारत में शाओमी का पहला स्टोर है लेकिन कंपनी का यह कहना है कि आने वाले समय में वो और भी स्टोर भारत में खोलेगी।
यह भी पढ़ें: