Move to Jagran APP

शाओमी एमआई 5S, 256 जीबी मेमोरी और 6 जीबी रैम से होगा लैस

Mi 5s से संबंधित कुछ जानकारियां लीक हुईं हैं। इस अपग्रेडेड वर्जन Mi 5s को बेंचमार्किंग साइट AnTuTu पर लिस्टेड देखा गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2016 03:28 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। शाओमी कंपनी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 5 इस साल की शुरुआत में लांच किया था जिसके बाद अब कंपनी इसके अपग्रेडेड वर्जन को लांच करने की तैयारी में है। Mi 5s से संबंधित कुछ जानकारियां लीक हुईं हैं। इस अपग्रेडेड वर्जन Mi 5s को बेंचमार्किंग साइट AnTuTu पर लिस्टेड देखा गया है। AnTuTu पर इस फोन के फीचर्स भी देखे जा सकते हैं। तो चलिए आपको Mi 5s के फीचर्स से रूबरू करा देते हैं।

Xiaomi Mi 5s स्पेसिफिकेशन्स:

AnTuTu साइट के मुताबिक, इस फोन में 5.15 इंच फुल (1080p) डिस्प्ले दी गई है जो फोर्स टच फीचर से लैस है। ये फोन 2.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वाड-कोर चिपसेट और 6 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एंड्रेनो 530 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा इसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/1.9 अपर्चर और 4-एक्सिस ऑपटिकल स्टेबलाइजेशन से लैस है। इसमें क्वालकॉम फास्ट चार्ज के साथ 3490 एमएएच की बैटरी दी गई है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और वाइ-फाइ 802.11 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

स्पेसिफिकेशन्स देखकर कहा जा सकता है कि ये फोन Mi 5 का अपग्रेडेड वर्जन है। दोनों वर्जन्स में कई फीचर्स में अंतर है। आपको बता दें कि Mi 5 में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। Mi 5s के फीचर्स इसके पुराने वर्जन से कहीं ज्यादा बेहतर है।

यह भी पढ़े,

करना है अर्जेंट कॉल और फोन में नहीं है सिग्नल तो यह है समाधान

एयरटेल और आईडिया ने जिओ के सामने टेके घुटने, जीती प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन की वार

अरे वाह! अब महज 40 रुपये में मिलेगा महीने भर के लिए इंटरनेट डाटा और फुल टॉकटाइम