शाओमी Mi 6 स्मार्टफोन का पहला टीजर हुआ जारी, 19 अप्रैल को होगा लॉन्च
इस स्मार्टफोन को 19 अप्रैल को चीन की राजधानी बीजिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी जिमनैजियम में लॉन्च किया जाना है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने मी 6 हैंडसेट का एक टीजर जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में लिखा है, “आपने 203 दिनों का इंतजार किया, हमने सात साल का”। इस टीजर से फोन की ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई, लेकिन इसकी लॉन्च के बारे में पुष्टि हो गई है। इस स्मार्टफोन को 19 अप्रैल को चीन की राजधानी बीजिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी जिमनैजियम में लॉन्च किया जाना है। इस फोन के फीचर्स को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Mi 6 में ये हो सकते हैं फीचर्स:
स्मार्टफोन की पहली लीक हुई तस्वीरों से ड्यूल कैमरा सेंसर होने का खुलासा हुआ है। Mi 6 में 30 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। उम्मीद है कि कंपनी शाओमी Mi 6 में 5.15 इंच की स्क्रीन और Mi 6 प्लस में 5.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। शाओमी Mi 6 और Mi 6 प्लस में 2.45 गीगाहर्ट्ज स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई होगी। इस फोन को 32 जीबी, 64 जीबी औऱ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है।
कैमरा:
अगर कैमरा की बात की जाए तो Mi 6 स्मार्टफोन में 19 मेगापिक्सल का सोनी IMX400 सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा सेंसर फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, Mi 6 प्लस स्मार्टफोन में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। ये कैमरा ड्यूल सोनी IMX362 सेंसर से लैस होगा। इसके साथ भी इसमें जो फ्रंट फेसिंग कैमरा आपको मिलेगा, वह अल्ट्रापिक्सल सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का हो सकता है।
बैटरी:
Mi 6 में 3200 एमएएच की बैटरी भी दी जा सकती है। वहीं, Mi 6 प्लस में 4500 एमएएच क्षमता की बैटरी दी जा सकती है। शाओमी Mi 6 एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करेगा। वहीं, शाओमी Mi 6 प्लस स्मार्टफोन में एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करेगा।
यह भी पढ़ें,
मोटो सी और मोटो सी प्लस स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, बजट कीमत में हो सकते हैं लॉन्चरिलायंस जियो की शिकायत के बाद एयरटेल ने सबसे तेज नेटवर्क के विज्ञापन में किया सुधार
कैशलैस के बाद अब कार्डलैस की बारी, पेट्रोल पंप से लेकर दुकान तक फिंगरप्रिंट से होगा पेमेंट