Xiaomi Mi 6c स्मार्टफोन ऑनलाइन किया गया स्पॉट, स्नैपड्रैगन 660 और 6 जीबी रैम से हो सकता है लैस
Xiaomi Mi 6c स्मार्टफोन को Jason कोडनेम के साथ ऑनलाइन देखा गया है। साथ ही इसके कई फीचर्स भी लीक हुए हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के Mi 6 हैंडसेट के नए वेरिएंट को Jason कोडनेम के साथ GFXBench वेबसाइट पर देखा गया है। खबरों की मानें तो इस फोन का नाम Mi 6c हो सकता है। इस फोन के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस होने की खबर है। लीक हुए फीचर्स के मुताबिक, इस फोन में 5.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 होगा। यह फोन एंड्रायड नॉगट 7.1.1 पर काम करेगा जिसपर MIUI की स्कीन दी गई होगी। आपको बता दें कि 5.1 इंच डिस्प्ले शाओमी के Mi 5 और Mi 6 सीरीज में दी गई है। ऐसे में यह नया फोन इन्हीं का नया वेरिएंट हो सकता है।
फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स:
जैसा की हमने आपको बताया कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया होगा जिसमें ऑक्टा-कोर के साथ 2.2 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड भी दी गई होगी। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 512 जीपीयू दिया जा सकता है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होगा।
हाल ही में शाओमी ने चीन में एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Mi Max 2 को स्टोरेज के आधार इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 1,699 चीनी युआन यानि करीब 16,000 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 1,999 चीनी युआन यानि करीब 19,000 रुपये है। इस फोन की सेल चीन में 1 जून से की जाएगी। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें:
फ्लिपकार्ट समर सेल शुरु, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 17000 रुपये तक का ऑफर