शाओमी ने बेंगलुरु में लॉन्च किया भारत का पहला ऑफलाइन Mi Home
इसे 20 मई से लोगों के लिए भी ओपन कर दिया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि जल्ही ही मुंबई और दिल्ली जैसे मेट्रो शहरों में भी Mi Home खोला जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की कंपनी शाओमी ने बेंगलुरु में भारत के पहले ऑफलाइन Mi Home की शुरुआत की है। ऐसे में यूजर्स अब शाओमी के प्रोडक्ट्स ऑनलाइन ही नहीं बल्कि ऑफलाइन भी खरीद पाएंगे। यहां से यूजर्स स्मार्टफोन, स्मार्टबैंड और कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। इसे 20 मई से आम लोगों के लिए भी ओपन कर दिया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि जल्ही ही मुंबई और दिल्ली जैसे मेट्रो शहरों में भी Mi Home खोला जाएगा।
Mi Home की खासियत:
इस स्टोर में गेट और सेल्स मैन नहीं होगा। हालांकि, यहां कुछ कर्मचारी बिल पेमेंट के लिए मौजूद होंगे। यूजर्स यहां जाकर समय बिता सकते हैं। गेम खेलना, स्मार्टफोन इस्तेमाल करना या कोई अन्य प्रोडेक्ट इस्तेमाल करने जैसे काम कर सकते हैं। अगर ग्राहक यहां से कुछ खरीदना चाहते हैं उन्हें प्रोडक्ट को प्री-बुक करना होगा। क्योंकि यहां रखे जाने वाले आइटम फिलहाल केवल शो के लिए ही रखे जाएंगे। लेकिन आने वाले दिनों में इन्हें बिना बुक किए भी खरीदा जा सकेगा। अगर ग्राहक डिवाइस को प्री-बुक करना चाहते हैं तो वो 16-19 मई के बीच 5 बजे के बाद कर सकते हैं।
आपको बता दें, यह भारत में तो कंपनी का पहला स्टोर है लेकिन चीन में शाओमी के ऐसे करीब 80 स्टोर्स हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी के सिंगापुर, हॉन्ग-कॉन्ग और ताइवान में भी ऑफलाइन मी स्टोर्स खोले गए हैं। भारत में शाओमी का पहला स्टोर है लेकिन कंपनी का यह कहना है कि आने वाले समय में वो और भी स्टोर भारत में खोलेगी।
यह भी पढ़ें:
एचएमडी ग्लोबल ने की नोकिया 3310 की बिक्री और कीमत की घोषणा, जानें