शाओमी लॉन्च करेगी यह अनोखा फोन, डिस्पले के बीच में होगा फिंगप्रिंट सेंसर
Mi Mix 2 में फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के बिल्कुल बीचोबीच दिया गया है। ऐसे में इस तरह के फीचर से लैस यह पहला स्मार्टफोन है
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो इस फोन का नाम Mi Mix 2 हो सकता है। लॉन्च से पहले ही इस फोन के फीचर्स लीक हुए हैं। लीक के मुताबिक, Mi Mix 2 में फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के बिल्कुल बीचोबीच दिया गया है। ऐसे में इस तरह के फीचर से लैस यह पहला स्मार्टफोन है। तो चलिए इस फोन के बारे में आपको विस्तार से बता देते हैं।
फिंगरप्रिंट तकनीक है खास:फिंगरप्रिंट तकनीक पर काम करने वाली कंपनी गुडिक्स ने इस फोन की इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी का खुलासा मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में किया था। खबरों की मानें तो इस तरह की तकनीक आईफोन 8 में भी दी जा रही है। ऐसे में आईफोन 8 में भी इन-डिस्प्ले सेंसर व टच आईडी बटन दिया जा सकता है। वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि सैमसंग गैलक्सी एस8 में होम बटन नहीं दिया गया होगा। लेकिन फिर भी Mi Mix 2 ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा, जो इन-डिस्प्ले सेंसर के साथ आएगा। अगर इसके डिस्पले में सेंसर दिया गया होगा, तो इसमें आइरिस सेंसर नहीं दिया जाएगा।
सितंबर में हो सकता है लॉन्च:
खबरों की मानें तो Mi Mix 2 इस साल सितंबर से पहले तक लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि Mi Mix 2 की पूरी बॉडी सेरेमिक होगी। इसका लुक काफी आकर्षक और शानदार होगा।
यह भी पढ़े,
iPhone 7 को कड़ी चुनौती देने इस साल स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होगा Google Pixel 2
रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप लेने की कर रहे हैं तैयारी, तो नियम और शर्तों को जरुर पढ़ लें