Xiaomi Mi Note 3 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और MIUI 9 OS के साथ अगले महीने हो सकता है लॉन्च
रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi Mi Note 3 में 5.7 इंच का क्यूएचडी कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2560 x 1440 है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अगले महीने अपना नया फ्लैगशिप हैंडसेट Mi Note 3 लॉन्च कर सकती है। यह फोन MIUI 9 के साथ पेश किया जाएगा। यह जानकारी XiaomiToday की रिपोर्ट में सामने आई है। खबरों की मानें तो यह फोन एंड्रायड 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। साथ ही इसमें ड्यूल-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi Mi Note 3 में 5.7 इंच का क्यूएचडी कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2560 x 1440 है।
2 वेरिएंट के साथ लॉन्च हो सकता है Xiaomi Mi Note 3:यह फोन दो वेरिएंट्स के लॉन्च किया जा सकता है। रैम और स्टोरेज के आधार पर पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी से लैस होगा जिसकी कीमत 599 डॉलर यानि करीब 38,893 रुपये होगी। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस होगा जिसकी कीमत 699 डॉलर यानि करीब 45,333 रुपये होगी। अगर बात बैटरी की करें तो इसमें क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 4070 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी जा सकती है। आपको बता दें कि यह पहला स्मार्टफोन होगा जो MIUI 9 के साथ आएगा।
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन Mi Note 2 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया होगा। खबरों की मानें तो इस फोन को इस साल का सबसे दमदार फोन कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: