अमेजन में एक बार फिर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा यह स्मार्टफोन, कीमत 7000 से भी कम
शाओमी रेडमी 4 को भारत में मई महीने में लॉन्च किया गया था। इसकी पहली सेल में मात्र 8 मिनट में 2.5 लाख यूनिट बिके थे
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने पॉपुलर और हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन रेडमी 4 की फ्लैश सेल आयोजित की है। शाओमी का यह स्मार्टफोन मंगलवार को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन और कंपनी के अधिकारिक साइट मी.कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि यह सेल 12 बजे से शुरू होगी। इससे पहले भी कंपनी का यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था।
कीमत:
रैम और स्टोरेज के आधार पर यह फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है।
पहली फ्लैश सेल में हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री:
फोन ने पहली सेल में रिकॉर्ड दर्ज किया है। आपको बता दें कि रेडमी 4 की पहली फ्लैश सेल में मात्र 8 मिनट में 250,000 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस बात की पुष्टि शाओमी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये की।
Xiaomi Redmi 4 के फीचर्स:
इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर MIUI 8 की स्कीन दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें नॉगट अपडेट दिया जाएगा। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें हाइब्रिड सिम दी गई है। यानि यूजर दो सिम या एक सिम और एक एसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैमरा और बैटरी भी है खास:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर, 5-लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 4.1 और वाई-फाई 802.11 a/b/g/n जैसे विकल्प दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई बड़ी कटौती, 3 जीबी रैम और 3100 एमएएच बैटरी से है लैस
मोटो E4 प्लस की कीमत से उठा पर्दा, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन हुए लीक