शाओमी Redmi 4A की बिक्री अमेजन पर हुई शुरु, मिल रहे हैं कई शानदार ऑफर्स
इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर शुरु हो चुकी है। रेडमी 4ए की कीमत 5,999 रुपये है
नई दिल्ली (जेएनएन)। शाओमी रेडमी 4ए स्मार्टफोन को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फीचर्स और लुक के आधार पर देखा जाए तो इसे शानदार फोन कहना गलत नहीं होगा। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें, इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर शुरु हो चुकी है। रेडमी 4ए की कीमत 5,999 रुपये है। इसे डार्क ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, इसे 5 मई यानि शुक्रवार को प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।
शाओमी रेडमी 4ए के साथ मिल रहे हैं कई ऑफर्स?
इस फोन को खरीदने पर यूजर्स आइडिया के 343 रुपये के प्लान का लाभ उठा पाएंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स को 28 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉल दी जाएगी। इसकी वैधता 28 दिनों की है। वहीं, फोन के साथ किंडल बुक्स के लिए 200 प्रमोशन क्रेडिट भी दिया जाएगा। इसके अलावा भी कई ऑफर्स दिए गए हैं, जो आप अमेजन की साइट पर देख सकते हैं।
शाओमी रेडमी 4ए के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोससर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 GPU दिया गया है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें PDAF, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर f/2.2 के साथ 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए अपर्चर f/2.2 के साथ 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
सैमसंग Galaxy Note 8 की कॉन्सेप्ट वीडियो और फोटो हुई जारी, देखिए इसका शानदार लुक
Google पिक्सल और पिक्सल XL स्मार्टफोन 13000 रुपये के कैशबैक के साथ उपलब्ध