Move to Jagran APP

Xiaomi Redmi 4A की बिक्री आज से अमेजन पर होगी शुरू, कैशबैक समेत मिलेंगे कई ऑफर्स

शाओमी रेडमी 4ए की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर शुरु होगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 23 Mar 2017 10:00 AM (IST)
Hero Image
Xiaomi Redmi 4A की बिक्री आज से अमेजन पर होगी शुरू, कैशबैक समेत मिलेंगे कई ऑफर्स

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने कुछ समय पहले ही रेडमी 4ए हैंडसेट लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 5,999 रुपये है। आपको बता दें कि इस फोन की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर शुरु होगी। यह फोन ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं, इस फोन का रोज गोल्ड वेरिएंट 6 अप्रैल से कंपनी की वेबसाइट mi.com पर मिलेगा।

शाओमी रेडमी 4ए के साथ मिलेंगे ये ऑफर:

इस फोन के साथ अमेजन पर कई लॉन्च ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर ग्राहक इंडसलैंड बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें 10 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक आइडिया प्रीपेड 343 रुपये वाले प्लान के लिए भी योग्य होंगे। इस प्लान में ग्राहकों को 28 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी के आधिकारिक कवर पर 50 रुपये की छूट दी जाएगी। वहीं, 200 रुपये का प्रमोशनल क्रेडिट मिलेगा, जिसे किंडल स्टोर में इस्तेमाल किया जा सकेगा। किंडल स्टोर क्रेडिट पहले एक लाख ग्राहकों को मिलेगा।

Xiaomi Redmi 4A के फीचर्स:

इसमें 5 इंच की डिस्पले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। ये फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इस फोन में 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी 4ए में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है।

यह भी पढ़े, 

रिलायंस जियो ने Ookla को दी प्रतिक्रिया, कहा कंपनी के दावों को किया और मजबूत

Xiaomi भारत में ला रहा अपना दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

फ्लिपकार्ट ने खो दिया भारत के सबसे आकर्षक ऑनलाइन ब्रैंड का खिताब, जाने किसने छीनी यह जगह