Xiaomi रेडमी नोट 4 पहली तिमाही में बना भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन
IDC की इस रिपोर्ट के मुताबिक साल की पहली तिमाही में शाओमी रेडमी नोट 4 की भारत में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है
नई दिल्ली(जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन कंपनियां जैसे शाओमी, वीवो और ओप्पो ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक महत्वपूर्ण जगह बना ली है इस बात से बिलकुल भी इंकार नही किया जा सकता। आने वाले रिपोर्ट्स इसी तरफ इशारा कर रहे हैं कि ये कंपनियां 2017 की पहली तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अच्छी खासी वृद्धि कर चुकी हैं। आपको बता दें कि मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनैशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल्स की तिमाही रिपोर्ट पेश की है। जिसमें चीन के स्मार्टफोन्स की सबसे ज्यादा बिक्री बताई गई है।
IDC की इस रिपोर्ट के मुताबिक साल की पहली तिमाही में शाओमी रेडमी नोट 4 की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। रिपोर्ट में यह भी दिया गया है कि भारत में चीन की किसी कंपनी ने पहली बार सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचें हैं। शाओमी ऐसी एक कंपनी है जो कम कीमत में यूजर्स को अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही हैं। जिस कारण यूजर्स में इस कंपनी के स्मार्टफोन्स की डिमांड ज्यादा है।
IDC के अनुसार, पिछले साल 2016 की पहली तिमाही की तुलना में इस साल की पहली तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 14.8 पर्सेंट की वृद्धि हुई है। यह रिपोर्ट हर तीन महीने पर पेश होती है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल की पहली तिमाही में 2 करोड़ 70 लाख स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 2016 में सैमसंग पहले नंबर पर रहा। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में टॉप में शाओमी, वीवो, लेनोवो और ओप्पो कंपनियों का दबदबा रहा।
यह भी पढ़ें:
दुनियाभर में रैनसमवेयर अटैक के मामले में भारत तीसरा सबसे बड़ा देश
एयरटेल ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, अब पुरानी कीमत में मिलेगा 100 फीसद से ज्यादा डाटा