Move to Jagran APP

सैमसंग और आईफोन के बाद अब शाओमी रेडमी नोट 4 भी हुआ ब्लास्ट, देखें वीडियो

शाओमी रेडमी नोट 4 के ब्लास्ट होने की लाइव तस्वीरें कैमरा में कैद हुई हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 24 Jul 2017 02:00 PM (IST)
Hero Image
सैमसंग और आईफोन के बाद अब शाओमी रेडमी नोट 4 भी हुआ ब्लास्ट, देखें वीडियो

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने के कई किस्से सामने आए हैं। अगर आपको याद हो तो पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में ब्लास्ट होने की घटना काफी बढ़ गई थी। इसके चलते कंपनी को यह फोन बंद करना पड़ा था। इसके अलावा आईफोन में भी ब्लास्ट की खबर सामने आई थी। इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि पिछले एक साल में शाओमी के कुछ स्मार्टफोन्स में ब्लास्ट हुआ है। हाल ही जारी हुआ एक वीडियो में रेडमी नोट 4 में ब्लास्ट होते दिखाया गया है। यह 2017 का सबसे लोकप्रिय फोन भी कहा जाता है। इसे बेंग्लुरु के पूर्विका स्टोर से 1 जून को खरीदा गया था।

कुछ समय पहले ही शाओमी ने संगीथा, पूर्विका, लॉट मोबाइल और बिगसी को अपना सबसे बड़े ऑफलाइन रिटेल पार्टनर बताया था। जहां अब कंपनी ऑफलाइन मार्किट में भी हाथ आजमा रही है। वहीं, ऐसे हादसे कंपनी को भारी पड़ सकते हैं। यह पहली बार नहीं है जब रेडमी नोट 4 में ब्लास्ट हुआ हो। इससे पहले बेंग्लुरु के एक व्यक्ति ने फोन में ब्लास्ट होने की एफआईआर दर्ज की थी।

आईफोन 6:

सिडनी के एक कंस्लटेंट Gareth Clear का आईफोन 6 ब्लास्ट हो गया था जिसके चलते वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। Daily Telegraph की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Gareth Clear की बाइक स्लिप हो गई और और जमीन पर जा गिरे। कुछ देर बार जब उन्होंने गौर किया तो उन्हें हीट और धुंआ महसूस हुआ जिसके बाद उनका आईफोन ब्लास्ट हो गया। रिपोर्ट में बताया गया कि गिरने की वजह से आईफोन बुरी तरह टूट गया था जिसके चलते लिथियम लीक होने लगा और देखते ही देखते फोन ब्लास्ट हो गया।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7:

सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन में धमाकों के कई किस्से सामने आए हैं। बैटरी चार्जिंग के दौरान इस फोन की बैटरी फटने व धमाकों की कई शिकायतें सामने आई थीं। सुरक्षा के चलते सैमसंग ने दुनिया भर में नोट 7 की बिक्री पर रोक भी लगा दी थी और 4 लाख से ज्यादा हैंडसेट्स को वापस मंगवा लिया था। बैटरी फटने की घटनाओं के बाद सैमसंग कंपनी ने लोगों से आग्रह किया है कि जिन्होंने इस फोन को खरीदा है वो जल्द ही इस फोन को स्टोर से बदलवा लें। रिपोर्ट्स की मानें तो गैलेक्सी नोट 7 में धमाके की मुख्य कारण बैटरी का डिजाइन और हार्डवेयर का प्लेसमेंट माना जा रहा है। आपको बता दें कि इस फोन में बैटरी का आकार छोटा कर दिया गया था। ऐसा सिर्फ इसलिए किया गया था, जिससे पेन को एडजस्ट किया जा सके। ऐसे में जब बैटरी गर्म होती थी, तो उसके फैलने की जगह नहीं होने पर वह फट जाती थी।

यह भी पढ़ें:

जियो का फीचर फोन इन मामलों में है स्मार्टफोन से बेहतर, जानिए

जियो बनाम एयरटेल: जानें किस कंपनी का प्लान है आपके लिए बेस्ट

JioPhone का प्री बुकिंग प्रोसेस हुआ शुरु, मात्र तीन क्लिक में यहां से करें रजिस्टर