Move to Jagran APP

Flipkart पर Xiaomi रेडमी नोट 4, 3S और 3S प्राइम की सेल 12 बजे से होगी शुरू

शाओमी रेडमी नोट 4 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सेल के लिए एक बार फिर उपलब्ध होगा

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Fri, 28 Apr 2017 10:34 AM (IST)
Hero Image
Flipkart पर Xiaomi रेडमी नोट 4, 3S और 3S प्राइम की सेल 12 बजे से होगी शुरू

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपने कई स्मार्टफोन्स को पेश किये है। जिसकी मांग भारतीय उपभोक्ताओं में बढ़ती ही जा रही है। कंपनी ने बाजार में अच्छे फीचर्स के साथ कम बजट में अपने स्मार्टफोन्स को पेश किया है। आपको ध्यान होगा कि कंपनी ने इस साल के शुरुआत में रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन को पेश किया था। जिसे यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की फ्लैश सेल आयोजित की थी, जिसमें कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि फोन की पहली फ्लैश सेल में केवल 10 मिनट में ही 2.5 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी थी। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है इस स्मार्टफोन की मांग ज्यादा है।

आपको बता दें कि अगर आप इन फोन को सेल में खरीदने से चुक गए हैं तो एक और मौका आपके पास है। कंपनी शाओमी रेडमी नोट 4 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सेल के लिए एक बार फिर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कंपनी के रेडमी 3S और रेडमी 3S प्राइम को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन तीनों फोन्स को कंपनी की वेबसाइट MI.Com या ई-कॉर्मस वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

शाओमी रेडमी नोट 4 के फीचर्स:

इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। जल्द ही इस फोन में MIUI 8 पर आधारित एंड्रायड नॉगट अपडेट जारी कर दिया जाएगा।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

शाओमी रेडमी 3S और रेडमी 3S प्राइम की स्पेसिफिकेशन्स:

इन दोनों ही फोन्स की स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे है सिर्फ रेडमी 3S में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी और 2 जीबी रैम दी गई है। जबकि रेडमी 3एस प्राइम में 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3जीबी की रैम दी गई है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले दी गई है। वहीं, रेडमी 3S और रेडमी 3S प्राइम एंड्रायड 6.01 मार्शमैलो पर काम करते हैं। ये फोन्स 1.1 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ये फोन्स ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।

बेहतर फोटोग्राफी के लिए इनमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जो फेज डिटेक्शन ऑटोफोक्स, एफ/2.0 अपर्चर, एचडीआर मोड, 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इनमें 4जी, वाइ-फाइ, जीपीआरएस/ एज, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस हैंडसेट में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग का 11000 रुपये वाला स्मार्टफोन मिल रहा 2000 रुपये से भी कम में, जानें क्या है ऑफर

रिलायंस जियो FTTH ब्रॉडबैंड सर्विस जून में हो सकती है लॉन्च, सस्ती कीमत में मिलेगा हाई स्पीड डाटा

कॉल ड्रॉप की समस्या से अभी भी जूझ रहे 60 फीसद यूजर्स: सर्वे