4100 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम से लैस इस स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी शुरु
शाओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट और Mi.com पर शुरु होगी। इस तीन वेरिएंट में खरीदा जा सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के हैंडसेट रेडमी नोट 4 की बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरु होगी। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com से खरीदा जा सकता है। इस दौरान स्मार्टफोन खरीदने के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं होगी। IDC की रिपोर्ट की मानें तो रेडमी नोट 4 2017 की पहली तिमाही का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। पहली सेल के दौरान इस फोन की 250,000 यूनिट्स महज 10 मिनट में ही बिक गईं थीं। इसके बाद कंपनी ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया था जिसमें 45 दिनों में इस फोन के 1 मिलियन यूनिट्स बिक गए थे।
शाओमी रेडमी नोट 4 के वेरिएंट:
शाओमी रेडमी नोट 4 की बात करें तो इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया था। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। इसे गोल्ड, ग्रे, मैट ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
शाओमी रेडमी नोट 4 के फीचर्स:
इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। जल्द ही इस फोन में MIUI 8 पर आधारित एंड्रायड नॉगट अपडेट जारी कर दिया जाएगा।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
सैमसंग ने गैलेक्सी J3, J5 और J7 2017 को अधिकारिक तौर पर किया पेश
वोडाफोन ने पेश किए धमाकेदार ऑफर, मिल रहा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंगइस साल ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स हो सकते हैं लॉन्च, दमदार बैटरी समेत ये फीचर्स होंगे खास