शाओमी रेडमी नोट 4 फ्लिपकार्ट पर 19 जनवरी से होगा उपलब्ध, 9000 रुपये हो सकती है कीमत
शाओमी रेडमी नोट 4, 19 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा सकती है
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय हुआ था, जिसके बाद कंपनी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन भी भारत में लॉन्च करने जा रही है। खबरों की मानें तो कंपनी इस फोन को 19 जनवरी को लॉन्च कर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा सकती है। ऐसे में इस फोन की बुकिंग फ्लिपकार्ट पर की जानें की उम्मीद लगाई जा रही है।
#AllRounderOnFlipkart हैशटैग किया इस्तेमाल:आपको बता दें कि कंपनी ने लोगों को आकर्षित करने के लिए भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा को कैंपेन का हिस्सा बनाया है। कंपनी इस स्मार्टफोन के लिए #AllRounderOnFlipkart हैशटैग यूज करते हुए इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर से जोड़ रही है। फ्लिपकार्ट ने इस डिवाइस के डिजाइन और परफॉर्मेंस को लेकर एक विडियो भी शेयर किया है।
शाओमी रेडमी नोट 4 के वेरिएंट:
चीन में इस फोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए थे। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 899 चीनी युआन यानि करीब 9,000 रुपये है। जबकि 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,199 चीनी युआन यानि करीब 12,000 रुपये है। हाल ही में इसे ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में भी पेश किया गया था। हालांकि, भारत में इसका कौन-सा वेरिएंट पेश होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
रेडमी नोट 4 में क्या हो सकता है खास?
इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया होगा। यह फोन 2.1 गीगाहर्ट्ज डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर से लैस होगा। खबरों की मानें तो भारतीय मार्किट में ये फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और एड्रेनो 506 जीपीयू के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। यही नहीं, यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा, जिसमें MIUI की 8 atop स्कीन दी गई होगी।