शाओमी रेडमी नोट 4X स्मार्टफोन 14 फरवरी को हो सकता है लॉन्च, 4000 एमएएच से हो सकता है लैस
शाओमी रेडमी नोट 4एक्स 14 फरवरी को चीन में लॉन्च किया जा सकता हैॉ
नई दिल्ली। शाओमी का नया स्मार्टफोन रेडमी 4X सबसे पहले 14 फरवरी को चीन में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी रेडमी नोट 4X गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगा। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। फोन की कीमत तथा विस्तृत स्पेसिफिकेशन भी उसी समय रिलीज किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह रेडमी नोट 4 से ज्यादा महंगा होगा। शाओमी रेडमी नोट 4एक्स के बारे में पहले भी कई बार जानकारियां लीक हो चुकी हैं।
शाओमी रेडमी नोट 4एक्स:
लीक हुई जानकारियां से पता चला है कि फोन तीन वेरिएंट में आएगा। यानी 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ यह फोन मिलेगा। वहीं इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी रहने की संभावना है। तीनों ही वेरिएंट 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। शाओमी रेडमी नोट 4एक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 4000 एमएएच की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर होने की संभावना है।
इससे पहले शाओमी ने रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 2जीबी रैम और 32जीबी मेमोरी से लैस है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। ये फोन डार्क ग्रे, ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े,
फ्लिपकार्ट पर महज 3999 रुपये में मिल रहा एप्पल आईफोन 6, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ