शाओमी Redmi Pro 2 की कीमत हुई लीक, दो वेरिएंट में किया जा सकता है लॉन्च
एक ताजा लीक के मुताबिक, रेडमी प्रो 2 की कीमत 1,599 चीनी युआन यानि करीब 15,000 रुपये बताई जा रही है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के हैंडसेट रेडमी प्रो 2 के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं। एक ताजा लीक के मुताबिक, रेडमी प्रो 2 की कीमत 1,599 चीनी युआन यानि करीब 15,000 रुपये बताई जा रही है। यह खुलासा मायड्राइवर्स की रिपोर्ट में किया गया है। इससे पहले आए एक लीक में पता चला था कि यह फोन स्टोरेज और रैम के आधार पर दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वही, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में उपलबध कराया जाएगा।
शाओमी रेडमी प्रो 2 में ये हो सकते हैं फीचर्स:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया होगा। यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है। साथ ही रेडमी प्रो 2 में ओलेड डिस्प्ले दिया गया होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। डुअल कर्व्ड स्क्रीन के साथ इस स्मार्टफोन का एक प्रीमियम वेरिएंट भी लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि इस फोन के टीजर को हाल ही में जारी किया गया है। फिलहाल शाओमी 19 अप्रैल को बीजिंग में होने वाले इवेंट की तैयारी कर रही है। उपरोक्त सभी फीचर्स फिलहाल जानकारी मात्र है। इन फीचर्स पर मुहर कंपनी की आधिकारिक घोषणा के बाद ही लग पाएगी।
यह भी पढ़ें,
जियो के धन धना धन ऑफर के बाद इस कंपनी ने भी पेश की फ्री सर्विस
सैमसंग गैलेक्सी S8 Bixby वॉयस के बिना 21 अप्रैल से होगा उपलब्ध
वोडाफोन पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर्स को दे रहा फ्री 4जी डाटा, ये है शर्त