शाओमी मी नोट 2 25 अक्टूबर को हो सकता है लांच, 4000 एमएएच बैटरी और 6जीबी रैम से होगा लैस
शाओमी चीन में एक इवेंट आयोजित करने जा रही है जिसमें मी नोट 2 स्मार्टफोन लांच किया जाएगा। ये इवेंट 25 अक्टूबर को पीकिंग विश्वविद्यालय में आयोजित किया जएगा
नई दिल्ली। शाओमी चीन में एक इवेंट आयोजित करने जा रही है जिसमें मी नोट 2 स्मार्टफोन लांच किया जाएगा। ये इवेंट 25 अक्टूबर को पीकिंग विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। फोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिनके मुताबिक मी नोट 2 में फ्रंट कैमरा नहीं है। इस फोन में एज-टू-एज डिस्पले होगा। हालांकि, पहले से ही उम्मीद की जा रही थी की इस फोन का लुक और डिजाइन दूसरों के मुकाबले काफी अलग होगा।
मी नोट 2 के फीचर्स:प्राप्त खबरों की मानें तो 5.7 इंच की डिस्पले के साथ ये फोन 3 वेरिएंट में लांच किया जा सकता है। इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट 2k कर्व्ड 1080 पी डिस्पले के साथ 128जीबी की स्टोरेज से लैस हो सकता है। वहीं, इसमें 12 एमपी सेंसर कैमरा के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और 6जीबी तक की रैम हो सकती है। यही नहीं, फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4000 एमएएच की बैटरी भी दी गई होगी। Mi Note 2 के 4जीबी रैम और 32जीबी की स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2499 युआन यानि करीब 25000 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 64जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 2999 युआन यानि करीब 30000 रुपये और 6जीबी रैम के साथ 128जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 3499 युआन यानि करीब 35000 रुपये हो सकती है।
पहले भी कई बार फोन की लांचिंग की खबरें सामने आई थीं। कहा जा रहा था कि ये 14 सितंबर को लांच होना था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऐसे में अब कंपनी ये फोन 25 अक्टूबर को लांच करने जा रही है।
यह भी पढ़े,
शाओमी की दिवाली सेल के बाद अब Oneplus diwali dash sale, महज 1 रुपये में मिलेगा स्मार्टफोन
आसुस Incredible Diwali ऑफर, फ्री मिलेगा जेनफोन 3 स्मार्टफोन साथ ही ढेरों इनाम