Yahoo का बड़ा एलान: 31 मार्च से होंगी बंद गेम समेत कई सर्विसेज
Yahoo यूजर्स के लिए निराशाजनक खबर है। कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि वह याहू गेम्स, लाइव टेक्स्ट और याहू एस्ट्रोलॉजी सरीखी सेवाएं बंद करने वाला है।
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2016 02:41 PM (IST)
Yahoo यूजर्स के लिए निराशाजनक खबर है। कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि वह याहू गेम्स, लाइव टेक्स्ट और याहू एस्ट्रोलॉजी सरीखी सेवाएं बंद करने वाला है।
याहू बॉस होस्टिड सर्च सर्विस को 31 मार्च 2016 से बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं याहू गेम साइट और पब्लिशिंग चैनल भी 13 मई 2016 से डिसकंटीन्यू हो जाएगा। याहू अपनी ऑनलाइन मैग्जीन सर्विस को भी बंद कर रहा है। पढ़े: सैमसंग ने केवल दो दिन में बेचे 1 लाख गैलेक्सी S7 और S7 Edge स्मार्टफोन
Yahoo की ये सर्विसेज रहेंगी चालू याहू ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि अपने बिजनेस को ध्यान में रखते हुए वह अपनी 7 सर्विसेज पर फोकस करेगा। जिन सर्विसेज को वह चालू रखेगा उनमें मेल्स, सर्च, टम्बलर, फाइनेंस, स्पोर्टस, लाइफस्टाइल और न्यूज शामिल है।