Move to Jagran APP

ई-कॉमर्स कंपनियां दे रही रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स, जानें

अगर आप रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ विकल्प बताने जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 13 Nov 2017 09:00 AM (IST)
Hero Image
ई-कॉमर्स कंपनियां दे रही रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स, जानें

नई दिल्ली (जेएनएन)। आपने रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स के बारे में जरुर सुना होगा। यह ऐसे फोन्स होते हैं, जो टेस्ट या डिस्प्ले के लिये इस्तेमाल होने वाले, डिफेक्ट के अलावा किसी कारण से लौटाए गए, शिपिंग के दौरान बॉक्स या आइटम के डैमेज होने की वजह से मैन्यूफैक्चर को लौटाए जाते हैं। सभी रीफर्बिश्ड यूनिट को पहले टेस्ट किया जाता है और अगर उनमें किसी भी तरह की कोई कमी होती है तो उन्हें ठीक कर वापस बेचा जाता है।

ऐसे स्मार्टफोन्स को कई ई-कॉमर्स कंपनियां बेचती हैं। यहां से इन्हें भारी डिस्काउंट्स के साथ खरीदा जा सकता है। इस खबर में हम आपको ईबे और अमेजन इंडिया पर मिल रहे कुछ ऐसे ही ऑफर्स की जानकारी देने जा रहे हैं।

ईबे पर मिल रहे ये ऑफर्स:

Lenovo K6 Power Dual: इस फोन की वास्तविक कीमत 7,999 रुपये है। इसकी रिफर्बिश्ड यूनिट को 7,359 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को MAX3500OFF ऑफर कोड अप्लाई करना होगा।

Swipe Elite Plus: इस ऑफर का फायदा उठाने के लिये भी ग्राहकों को MAX3500OFF ऑफर कोड का इस्तेमाल करना होगा। इसे अप्लाई करते ही यह फोन 5,141 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 5,589 रुपये है।

Samsung Galaxy C7 Pro: इस फोन को 19,319 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 20,999 रुपये है। डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को MAX3500OFF ऑफर कोड अप्लाई करना होगा।

Nokia 6: इस ऑफर का फायदा उठाने के लिये भी ग्राहकों को MAX3500OFF ऑफर कोड का इस्तेमाल करना होगा। इसे अप्लाई करते ही यह फोन 12,879 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 13,999 रुपये है।

अमेजन इंडिया पर मिल रहे ये ऑफर्स:

Motorola G5S Plus XT1804: इस फोन को 13,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 9,500 रुपये से ज्यादा तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। ग्राहक इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इसकी वास्तविक कीमत करीब 15,999 रुपये है।

Asus Zenfone 2 ZE551ML: इस फोन को 7,879 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 9,490 रुपये है। इस फोन के साथ केवल ईएमआई ऑप्शन ही दिया जा रहा है।

Nubia Z11 Mini NX529J: इस फोन को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इसकी वास्तविक कीमत करीब 10,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

सावधान! गूगल सर्च रिजल्ट में Windows Movie Maker स्कैम सॉफ्टवेयर टॉप पर

इस महीने 6000 रुपये में लॉन्च हो सकता है सबसे छोटा एंड्रॉयड फोन

ई-कॉमर्स कंपनियां दे रही सस्ते में फोन खरीदने का मौका, मिल रहा 12500 रुपये तक का ऑफर