स्मार्टफोन यूजर्स खबरदार! फोन की बैटरी से ट्रैक की जा सकती आपकी लोकेशन
अगर आप स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं तो खबरदार हो जाए
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 04 Aug 2016 03:34 PM (IST)
अगर आप स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं तो खबरदार हो जाए| शोधकर्ताओं के मुताबिक आपके फोन की बैटरी का स्टेटस आपकी ऑनलाइन लोकेशन ट्रैक कर सकता है| इसका मतलब यह की यदि आपके फोन की बैटरी कम है तो जिस सॉफ्टवेर की मदद से वेबसाइट्स खुलती है वो यह जानने में भी सक्षम है की आप ऑनलाइन क्या कर रहे हैं| और इसी जानकारी के आधार पर आपका मन कभी-कभी वो खरीदने के लिए भी बनाया जा सकता है जो आप ना भी खरीदना चाहते हो|
इसके पीछे एक तर्क और दिया गया है की फोन की बैटरी कम होने पर यूजर्स से सामान्य से अधिक शुल्क लिया जा सकता है क्योंकि तब वो पेमेंट करने की जल्दी में होता है| शोधकर्ताओं के अनुसार ये इस बात पर निर्भर करता है की आप अपने मोबाईल से किस तरह से वेबसाइट तक पहुच रहे हैं| खबर के मुताबिक जो सॉफ्टवेर आपके फोन में वेबसाइट लोड होने में मदद करता है वह आपकी डिवाइस का बैटरी स्टेटस देखने में सक्षम होता है| हालांकि यह आपके फोन और इंटरनेट के अच्छे अनुभव के लिए ही है, जिससे अगर आपकी फोन की बैटरी कम है तो बेसिक साईट खुलेगी| पर इसका उपयोग दूसरी चीजे देखने के लिए भी किया जा सकता है, जैसे की आप ऑनलाइन क्या सर्च कर रहे हैं आदि|
सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार कंपनियां आपकी जानकारी का प्रयोग कर आपको वो चीजे खरीदने के लिए भी प्रेरित कर सकती हैं जो आप आमतौर पर आप ना खरीदते|
सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार कंपनियां आपकी जानकारी का प्रयोग कर आपको वो चीजे खरीदने के लिए भी प्रेरित कर सकती हैं जो आप आमतौर पर आप ना खरीदते|
लेखक- साक्षी पण्ड्या पढ़ें,