Move to Jagran APP

यूजर्स में पॉपुलर रहा Yu Yureka स्मार्टफोन का ब्लैक वेरिएंट होगा लॉन्च

माइक्रोमैक्स ने अपनी अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये यूरेका लिखा एक फोटो पोस्ट की है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Fri, 05 May 2017 02:35 PM (IST)
Hero Image
यूजर्स में पॉपुलर रहा Yu Yureka स्मार्टफोन का ब्लैक वेरिएंट होगा लॉन्च

नई दिल्ली(जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने पुराने स्मार्टफोन यू यूरेका का ब्लैक कलर वेरिएंट लॉन्च किए जाने की घोषणा की है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लगभग ढाई साल पहले पेश किया था। जिसे कंपनी ने 8,999 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा था। आपको बता दें कि यू यूरेका सायनोजेन ओएस पर चलता है।

माइक्रोमैक्स ने अपनी अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये एक फोटो पोस्ट की है। जिसमें यूरेका लिखा हुआ है। इसके साथ ही तस्वीर पर 'ब्लैक नेवर गोज आउट ऑफ स्टाइल' लिख है। इसे देख कर उम्मीद यही की जा रही है कि कंपनी अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन यू यूरेका का ब्लैक कलर वेरिएंट को जल्द लॉन्च कर सकती है।

फीचर्स:

स्मार्टफोन के फीचर्स की अगर बात करें तो, यू यूरेका फोन में में 5.5 इंच HD आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। इस स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 267 पीपीआई है। यह स्मार्टफोन 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है।

फोन में 64 बिट 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में एड्रेनो 405 जीपीयू दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मौजूद है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यू यूरेका में 13 मेगापिक्सल सोनी एग्जामॉर सीएमओएस सेंसर रियर ऑटोफोकस कैमरा है। जो अपर्चर एफ/2.2 और फ्लैश के साथ आता है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फिक्स्ड फोकस कैमरा है।

फोन में 2500 एमएएच की लीथियम-पॉलीमर बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 154.8x78x8.8 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक है। इसके अलावा एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप भी है।

यह भी पढ़ें:

अमेजन और फ्लिपकार्ट के बीच छिड़ा डिस्काउंट वार, ग्राहकों को होगा बंपर फायदा

अमेजन ग्रेट इंडियन सेल 11 मई से होगी शुरु, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 50 फीसद तक का डिस्काउंट

Gionee ला सकता है 4 कैमरों वाला S10 स्मार्टफोन