Move to Jagran APP

Yu Yureka Black की बिक्री हुई शुरु, स्मार्टफोन पर मिल रहा 8500 रुपये का ऑफर

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यू यूरेका ब्लैक की बिक्री शुरु हो चुकी है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 06 Jun 2017 01:23 PM (IST)
Hero Image
Yu Yureka Black की बिक्री हुई शुरु, स्मार्टफोन पर मिल रहा 8500 रुपये का ऑफर

नई दिल्ली (जेएनएन)। माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ने हाल ही में यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री शुरु हो चुकी है। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी इस फोन पर 8,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाता है तो उन्हें यह फोन मात्र 499 रुपये में मिल सकता है। यही नहीं, इस फोन पर No Cost EMI ऑफर भी दिया जाएगा।

फोन का डिजाइन है खास:

यू यूरेका ब्लैक को खास मेटल यूनीबॉडी के साथ पेश किया गया है। अभी हाल ही में स्मार्टफोन से जुड़ी एक टीजर सामने आया था जिसमें इसके डिजाइन की जानकरी दी गई थी। फोन के बैक पैनल में ग्लॉसी लुक दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल में एक फिजिकल होम बटन मौजूद है जिसपर डबल क्लिक करने पर फिंगरप्रिंट सेंसर का काम करेगा। फोन के बैक पैनल में रियर कैमरा को ऊपर की ओर दिया गया है।

यू यूरेका ब्लैक के स्पेसिफिकेशन:

अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स की अगर बात करें तो, इस नए स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है। यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन में 4 GB रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन ड्यूल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा से लैस है। जबकि फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि नॉन-रिमूवेबल है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE के अलावा, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-USB और GPS जैसे फीचर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

नोकिया 9 ऑनलाइन हुआ स्पॉट, स्नैपड्रैगन 835 और 4 GB रैम से हो सकता है लैस

रिलायंस जियो ने लगातार चौथे महीने दर्ज की सबसे तेज 4जी स्पीड: ट्राई

भारत में जल्द लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन, यूजर्स को है बेसब्री से इंतजार