Z3nvolution India: आज भारत में लांच होगी आसुस जेनफोन 3 सीरीज
ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus अपनी ZenFone 3 सीरिज को आज भारत में लांच करने की तैयारी में है
ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus अपनी ZenFone 3 सीरिज को आज भारत में लांच करने की तैयारी में है। इस सीरिज को नई दिल्ली में शाम 4 बजे एक इवेंट के दौरान लांच किया जाएगा। Z3nvolution India नाम के इस इवेंट में Asus के सीईओ जेरी शिन शामिल होंगे। कंपनी ने इस सीरिज को मई में Taipei इवेंट के दौरान पेश किया था। उस दौरान तीन फोन्स को पेश किया था जिनमें ZenFone 3, ZenFone 3 Deluxe और ZenFone 3 Ultra शामिल हैं।
प्राप्त खबरों के मुताबिक, इन फोन्स की कीमत करीब-करीब उतनी ही मानी जा रही है जितनी ताइवान में है। आपको बता दें कि ताइवान में लांच के समय Asus ZenFone 3 (ZE552KL) की कीमत 249 डॉलर यानि करीब 16,800 रुपये थी, तो वहीं, Asus ZenFone 3 Deluxe (ZS570KL) की कीमत 499 डॉलर यानिक करीब 33,600 रुपये थी। इसके अलावा ZenFone 3 Ultra (ZU680KL) की कीमत 479 डॉलर यानि करीब 32,200 रुपये थी। यही नहीं, इसी सीरिज के दो और फोन्स (ZenFone 3 Laser और ZenFone 3 Max) को वियतनाम में लांच किया गया था। ZenFone 3 Laser की कीमत 5,99,0000 वियतनामीज डांग यानि करीब 18,000 रुपये तो वहीं, ZenFone 3 Max की कीमत 4,49,0000 यानि करीब 13,500 रुपये थी।
Asus ने इस साल अलग-अलग स्क्रीन के स्मार्टफोन्स को लांच किया है। ZenFone 3 और ZenFone 3 Laser 5.5 इंच फुल एचडी डिस्पले के साथ आते हैं। जबकि ZenFone 3 Deluxe (ZS570KL) में 5.7 इंच फुल एचडी डिस्पले दी गई है तो वहीं, ZenFone 3 Ultra (ZU680KL) 6.8 इंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ आता है। इसके अलावा ZenFone 3 Max में 5.2 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्पले दी गई है।
चलिए आपको एक बार फिर से इन स्मार्टफोन्स के बारे में बता देते हैं।
आसुस जेनफोन3
जेनफोन3 में 5.5 इंच फुल एचडी 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला सुपर आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। इस फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। तो वहीं, 16 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जो सोनी आईएमएक्स298 सेंसर से लैस है। इस फोन की बैटरी 3000 एमएएच की है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वाइ-फाइ 802.11एसी और ब्लूटूथ 4.2 विकल्प उपलब्ध है। यह डिवाइस गोल्ड, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगी और यूएसबी 2.0 टाइप-सी कनेक्टर के साथ आएगी। आसुस जेनफोन3 की कीमत 249 डॉलर यानि लगभग 16,800 रुपये है।
आसुस जेनफोन3 डीलक्स
इस फोन में 5.7 इंच का फुल एचडी सुपर एमोल्ड डिस्प्ले 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। ये फोन क्वालकॉम का लेटेस्ट दमदार स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर 530 एड्रेनो जीपीयू और 6जीबी रैम से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा 23 एमपी का रियर कैमरा है जो आईएमएक्स 318 सेंसर से लैस है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 3000 एमएएच की है जो कि क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए वाइ-फाइ 802.11एसी और ब्लूटूथ+ 4.2विकल्प उपलब्ध है। यह डिवाइस गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर के वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा और इसमें यूएसबी 2.0 टाइप-सी कनेक्टर मौजूद होगा। डुअल सिम सपोर्ट ये फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर करम करता है। इस फोन की कीमत 499 डॉलर यानि लगभग 33,600 रुपये है।
आसुस जेनफोन3 अल्ट्रा
जेनफोन 3 सीरीज की इस डिवाइस में सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। 6.8 इंच फुल एचडी के साथ ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। इस फोन में 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें सोनी आईएमएक्स318सेंसर से लैस 23 एमपी का रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वाइ-फाइ 802.11एसी और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें 4600 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। आसुस जेनफोन 3अल्ट्रा की कीमत 479 डॉलर यानि लगभग 32,200 रुपये है।
यह भी पढ़े,
शाओमी एमआई5 और रेडमी 3एक्स की कीमतों में हुई भारी कटौती