Move to Jagran APP

जोपो ने की अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में भारी कटौती, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा है खासियत

इन दोनों ही फोन्स को देशभर में कंपनी के रिटेल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 09 May 2017 11:00 AM (IST)
Hero Image
जोपो ने की अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में भारी कटौती, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा है खासियत

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोपो ने अपने दो हैंडसेट्स की कीमतों में कटौती की है। जोपो फ्लैक्स एक्स प्लस की कीमत 13,999 रुपये है, जिसे अब 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, जोपो कलर एक्स 5.5 स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है, जिसे अब 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन दोनों ही फोन्स को देशभर में कंपनी के रिटेल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। तो चलिए आपको इन दोनों फोन्स के फीचर्स बता दें।

जोपो फ्लैश एक्स प्लस:

इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जोपो कलर एक्स 5.5 के फीचर्स:

फोन में 5.5 इंच एचडी आईपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 267 पीपीआई है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू दिया गया है। फोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर ऊपर कलरयूआई 8.0 की स्कीन दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें अपर्चर एफ/2.2 और एलईडी फ्लैश से लैस 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के होम बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेट है। कंपनी ने दावा किया है कि यह सेंसर फोन को 0.3 सेकेंड में अनलॉक कर सकता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 360 मिनट तक का टॉक टाइम और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

ट्राई इसी महीने से फिर शुरू करेगा कॉल ड्रॉप की जांच, सर्विस में होगा सुधार

नोकिया और ब्लैकबेरी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एंट्री के लिए निवेश करेंगे 200 करोड़

HTC भी Apple की राह पर, HTC U 11 ग्लॉसी रेड कलर में आएगा बिना हेडफोन जैक