Move to Jagran APP

ये है दुनिया का सबसे पतला फोन, जानिए फीचर्स और कीमत

हुआवेई ने दुनिया का सबसे पतला फोन एसेंड पी6 भारत में लांच किया है। यह मात्र 6.18 मिमी मोटा है। इसकी स्क्रीन साईज ( डिस्पले) 4.7 इंच है। यह फोन तीन रंगों (काला, सफेद और गुलाबी) में उपलब्ध है।

By Edited By: Updated: Sat, 19 Oct 2013 02:39 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। हुआवेई ने दुनिया का सबसे पतला फोन एसेंड पी6 भारत में लांच किया है। यह मात्र 6.18 मिमी मोटा है। इसकी स्क्रीन साईज ( डिस्पले) 4.7 इंच है। यह फोन तीन रंगों (काला, सफेद और गुलाबी) में उपलब्ध है। इसकी कीमत 34, 739 रुपये रखी गयी है। इसमें 2 जीबी रैम, 8 जीबी रोम, एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन अपडेट वाला ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.5 जीएचजेड क्वाड कोर प्रोसेसर, 4.7 इंच डिसप्ले, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 2000 एमएएच बैट्री है। साथ ही इसमें 32जीबी माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है।

1280 गुणा 720 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ इसका आइपीएस डिसप्ले इसे खास बनाता है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 3.0 है। इसके अलावा इसमें जीपीएस के साथ ग्लोनॉस सपोर्ट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एफ एम रेडियो भी है।

चीन की टेलीकम्यूनिकेशंस कंपनी हुआवेई का यह फोन एप्पल के आइफोन5 और अल्काटेल के वन आइडल अल्ट्रा से भी पतला है। हां, वजन में यह फोन इन फोनों के मुकाबले थोड़ा भारी है। बैट्री सहित इसका वजन 120 ग्राम है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर