Move to Jagran APP

जोलो विन विंडोज 8 टैबलेट

जोलो ऐसी पहली कंपनी है जो पहली बार इंटेल पावर के साथ स्मार्टफोन लेकर आयी थी और फिर से पहली बार कंपनी ने एएमडी प्रोसेसर के साथ टैबलेट बाजार में उतारा है। लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में पहली बार जोलो विन टैबलेट का प्रदर्शन किया गया।

By Edited By: Updated: Fri, 07 Mar 2014 01:13 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। जोलो ऐसी पहली कंपनी है जो पहली बार इंटेल पावर के साथ स्मार्टफोन लेकर आयी थी और फिर से पहली बार कंपनी ने एएमडी प्रोसेसर के साथ टैबलेट बाजार में उतारा है। लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में पहली बार जोलो विन टैबलेट का प्रदर्शन किया गया।

पढ़ें: जोलो का स्मार्टफोन

768 गुणा 1366 रिज्योलूशन व 10.1 इंची का डिसप्ले के कारण यह टैबलेट बड़ी दिखती है। जोलो विन में एएमडी ए4 इलाइट मोबिलिटी प्रोसेसर के साथ रैडियोन एच डी 8180 ग्राफिक्स डाला गया है। विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस टैबलेट में 32 जीबी का इंटर्नल मेमोरी व 2 जीबी का रैम भी है।

इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह मिनी एचडीएमआई पोर्ट, ब्लूटूथ और वाइफाइ को सपोर्ट करता है। 750 ग्राम के वजन वाले इस टैबलेट में 3550 एमएएच यानि 6.27 डब्ल्यू एच [वॉट आवर्स] के क्षमता वाली बैटरी है जो 7 घंटे की बैटरी लाइफ देती है।

इसे भी देखें: सोनी का वायो फ्लिप

इसकी कीमत 20,000 रुपये रखी गयी है। यह मार्च अंत तक बाजार में आ जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह विंडोज पर आधारित स्मार्टफोन पर काम कर रही है और अभी भी यह डिजायनिंग स्टेज में है।