Move to Jagran APP

Madrid Open: नडाल हार के बाद हुए भावुक, अलकराज क्वार्टर फाइनल में पहुंचे; बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी बाहर

शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत के रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी पहले दौर में सेबेस्टियन कोरडा और जोर्डन थांपसन से अप्रत्याशित हार के बाद एटीपी मुटुआ मैड्रिड ओपन से बाहर हो गई। 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल मैड्रिड ओपन के चौथे दौर में मिली हार के बाद भावुक हो गए। उन्हें 31वीं रैंकिंग वाले जिरी लेहेका ने हराया।

By Agency Edited By: Umesh Kumar Published: Wed, 01 May 2024 11:13 PM (IST)Updated: Wed, 01 May 2024 11:13 PM (IST)
टेनिस स्टार Rafael Nadal को मैड्रिड ओपन में मिली हार। फाइल फोटो

मैड्रिड, एपी। 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल मैड्रिड ओपन के चौथे दौर में मिली हार के बाद भावुक हो गए। दरअसल, इस टूर्नामेंट और इस कोर्ट में वह अंतिम बार खेल रहे थे। पांच बार के मैड्रिड ओपन चैंपियन नडाल को 31वीं रैंकिंग वाले जिरी लेहेका ने 7-5, 6-4 से हराया। वहीं, उनके हमवतन कार्लोस अलकराज ने जान लेनार्ड स्ट्रफ को 6-3, 6-7, 7-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

loksabha election banner

हार के बाद नडाल ने कहा, यह मेरे लिए मुश्किल दिन है, लेकिन यही सच्चाई है। मेरा शरीर और जिंदगी काफी समय से संकेत दे रहे हैं। मैं इस कोर्ट को अलविदा कह रहा हूं और मेरे लिए यह बहुत भावुक पल है। यहां की यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी।

पुरुषों के अन्य मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त जानिक सिनर ने 16वीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव को 5-7, 6-3, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

अलेक्जेंडर को मिली मात

तीसरी वरीयता प्राप्त डेनिल मेदवेदव ने अलेक्जेंडर बुबलिक को 7-6, 6-4 से हराया। महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने बीट्रिज हद्दाद माइया को 4-6, 6-0, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब उनका सामना अमेरिका की 18वीं वरीयता प्राप्त मेडिसन कीज से होगा। मेडिसन ने आठवीं वरीयता प्राप्त ओंस जैब्यूर को 0-6, 7-5, 6-1 से हराया।

बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी मैड्रिड मास्टर्स से बाहर

शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत के रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी पहले दौर में सेबेस्टियन कोरडा और जोर्डन थांपसन से अप्रत्याशित हार के बाद एटीपी मुटुआ मैड्रिड ओपन से बाहर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष डबल्स चैंपियन बोपन्ना और एब्डेन को एक घंटे 17 मिनट तक चले मैच में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी से 7-6, 7-5 से पराजय झेलनी पड़ी।

पिछले वर्ष बोपन्ना और एब्डेन ने इंडियन वेल्स मास्टर्स जीता था और 43 वर्ष के बोपन्ना एटीपी मास्टर्स 1000 चैंपियन बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने। दोनों विंबलडन पुरुष डबल्स सेमीफाइनल और यूएस ओपन फाइनल में पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- SRH vs RR Live Streaming: बिना एक रुपया खर्च करें कैसे देखें सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स का लइव मैच, जानें डिटेल्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.