Move to Jagran APP

Travel tips : घूमने-फिरने जाएं तो ये पांच बातें अपनाकर खर्चा बचाएं

गर्मियों में अक्‍सर लोग पहाड़ों का रुख कर लेते हैं और कुछ दिन गर्म हवाओं से दूर बर्फीली हवाओं के बीच बिताते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा करने का मन बना रहे हैं तो पहले से पूरी प्‍लानिंग कर लेनी चाहिये। ट्रैवलिंग के दौरान हमारे ये टिप्स आपकी छुट्टीयां और भी मजेदार बना सकते हैं इनके जरिए आप अपना पैसा भी बचा सकते है।

By prabhapunj.mishraEdited By: Updated: Wed, 28 Jun 2017 04:11 PM (IST)
Hero Image
Travel tips : घूमने-फिरने जाएं तो ये पांच बातें अपनाकर खर्चा बचाएं
पॉड्स इन होटल

यह छोटा और कॉम्पैक्ट कैप्सूल की तरह होता है। जहां यात्री आराम कर सकता है। मुंबई में खुले सबसे पहले पॉड होटल का नाम अर्बन पॉड है। यह 140 पॉड्स ऑफर करता है जिसमें आपको बेड, एसी, वाई-फाई, टी.वी., यू.एस.बी. पोर्ट और पर्सनल सेफ समेत कई फैसिलटी मिलेगी। इन पॉड्स में एक रात रुकने के लिए 2,030 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। जिसके साथ ब्रेकफास्ट और शेयर्ड वॉशरूम्स मिलेगा।

सोशल मीडिया

यात्रा के दौरान आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भी पैसा बचा सकते हैं। इसके लिए एयरलाइन कंपनी के ट्विटर हैंडल पर साइन-इन करना होगा। जहां आपको लास्ट मिनट फ्लाइट डिस्काउंट और फ्लैश सेल के बेनिफिट्स मिल सकते हैं। इसके अलावा स्टेट टूरिज्म के फेसबुक पेज पर भी कई तरह के डिस्काउंट ऑफर किए जाते हैं। 

यहां से बुक करें फ्लाइट

गूगल फ्लाइट्स, और अन्‍य साइट्स के जरिए आप मल्टीपल एयरलाइन और सिंगल एयरलाइन कंपनियों में से सबसे सस्ती फ्लाइट का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा आप और साइटों को भी चेक कर सकते हैं। जहां आपको लिस्टिंग डिस्काउंट्स, पेबैक्स और क्रेडिट कार्ड पर अच्‍छा डिस्काउंट मिल सकता है। 

कुछ घंटो के पैसे

माइक्रो स्टे का प्रचलन भी भारत में धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। भारत में कई होटल्स, वेबसाइट और ऐप्स भी रेगुलर कॉस्ट के स्थान पर घंटों के हिसाब से पेमेंट का ऑप्शन दे रहे हैं। बिजनेस ट्रैवलर और किसी स्थान पर कुछ घंटों के लिए समय बिताने के लिए यह पैसा बचाने का सबसे बढ़िया तरीका है। इसे आप अपनी जर्नी में प्रयोग कर सकते हैं।

इन साइट को करें चेक

यात्रा के दौरान कई बेवसाइट आप की बहुत मदद कर सकती हैं। इसलिये ऑनलाइन रहना आप के लिये फायदेमंद साबित हो सकता है। कुछ साइट्स आपको ट्रैवल एग्रीगेटर की तरह डिस्काउंट और डील ऑफर करती हैं। इसमें आपको होटल, फ्लाइट, रेल बुकिंग, कैब बुकिंग जैसी कई और चीजें एक ही जगह मिल जाएंगी।