ये है भारत का ऐसा गांव जहां भारतीय पुरुषों की एंट्री है बैन
यहां का दृश्य कुछ ऐसा होता है कि आपको लगने लगेगा की ये लोग भारत में नहीं, बल्कि आप इन लोगों के देश में चले आए हैं।
हिमाचल प्रदेश के 'कसोल' गांव में एक ऐसा गांव है जहां भारतीयों की एंट्री ही बैन है। यहां पर इज़रायल के लोग सबसे ज्यादा संख्या में आते हैं। यहां का दृश्य कुछ ऐसा होता है कि आपको लगने लगेगा की ये लोग भारत में नहीं, बल्कि आप इन लोगों के देश में चले आए हैं। यदि कोई भारत का व्यक्ति इस गांव में भूल से आ भी जाता है तो उसको यहां पर कोई कमरा नहीं देता है और अंत में उसको इस गांव से जाना ही होता है।
लोगों का कहना है कि भारत के लोगों को इस गांव में न आने देने के पीछे यहां के पर्यटन व्यवसायियों का ही हाथ है क्योंकि किसी भी भारतीय व्यक्ति से यहां के लोगों को इतनी कमाई नहीं होगी, जितनी विदेशी लोगों से होती है। कुछ पर्यटन व्यवसायी इस बारे में दलील देते हुए कहते हैं कि हमने यहां भारतीय पुरुषों को इसलिए बैन कर रखा है, क्योंकि यहां आने के बाद वो इज़रायली महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं, जिससे इज़रायली महिलाओं की यात्रा में बाधा उत्पन्न होती है।
इज़रायल के लोग यहां पर करीब 20 साल पहले आए थे और उन्होंने यहां के स्थानीय निवासियों से यहां की कुछ जमीन किराए पर ले ली थी और अपने कॉटेज तथा कैफे हाउस आदि उन्होंने यहां पर बना लिए। गांव के लोगों का भी इससे रोजगार बढ़ा, इसलिए उन्होंने इन विदेशी लोगों का अच्छे से साथ दिया। इस गांव में आप इज़रायल के बड़े-बड़े झंडे लगे देख सकते हैं।
पढ़ें- Ghost Tourism को बढ़ावा देगा बंगाल का ये Haunted रेलवे स्टेशन