Move to Jagran APP

आम बजट 2016: जेटली ने की 3,000 जन औषधि स्टोर खोलने की घोषणा

कम कीमत पर जेनेरिक दवा उपलब्ध कराने के लिए वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज कहा कि सरकार देश भर में 2016-17 में 3,000 जन औषधि स्टोर खोलेगी।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 29 Feb 2016 04:04 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। कम कीमत पर जेनेरिक दवा उपलब्ध कराने के लिए वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज कहा कि सरकार देश भर में 2016-17 में 3,000 जन औषधि स्टोर खोलेगी।

बजट 2016-17 पेश करते हुए मंत्री ने कहा कि कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाली दवाओं का उत्पादन चुनौती रहा है। हम जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति में तेजी लाएंगे। वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान प्रधानमंत्री की जन औषधि योजना के तहत 3,000 स्टोर खोले जाएंगे। जन औषधि योजना 2008 में शुरू हुई थी जिसका लक्ष्य है सभी के लिए विशेष तौर पर गरीब और वंचित वर्ग के लिए ‘जन औषधि स्टोर’ के जरिए अच्छी गुणवत्ता वाली दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध कराना।

इस योजना का लक्ष्य है बिना ब्रांड वाली जेनेरिक दवाओं के उपयोग को लोकप्रिय बनाना ताकि आम आदमी के लिए वास्तविक व्यय कम किया जा सके और स्वास्थ्य सेवा सस्ती और सुरक्षित बनाई जा सके।

अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि देश के सभी जिला अस्पतालों को ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सुविधा देने के सख्त दिशा-निर्देश देने की भी बात कही है। इसके अलावा इन अस्पतालाें में उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही है।

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय डायलिसिस सर्विस प्रोग्राम की घोषणा की है। इसे नैशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत ही चलाया जाएगा। डायलिसिस मशीनों को सस्ता करने की घोषणा की गई है। सभी जिलों में डायलिसिस केंद्र खोले जाएंगे। लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत 3500 मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे। वर्ष 2015-16 में इस क्षेत्र के लिए 33150 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया था।

पढ़ें: आम बजट 2016-17: जेटली ने कृषि क्षेत्र को आवंटित किए 35984 करोड़ रुपये

पढ़ें: आम बजट 2016 की अब तक की अहम घोषणाएं

ईपीएफ पर बड़ा ऐलान, पहले तीन साल तक कर्मचारियों का पैसा सरकार ही देगी

शहरी विकास और रोजगार बढ़ाने पर होगा काम मनरेगा में सर्वाधिक आवांटन