आम बजट 2016: सरकार ने कोयले पर स्वच्छ उर्जा उपकर बढाकर दोगुना किया
सरकार ने स्वच्छ उर्जा उपकर का नाम बदलकर स्वच्छ पर्यावरण उपकरण करते हुए आज कोयले, लिग्नाइट व पिट पर उपकर को मौजूदा 200 रुपये से बढाकर 400 रुपये प्रति टन करने का प्रस्ताव आज किया।
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Mon, 29 Feb 2016 05:11 PM (IST)
नई दिल्ली। सरकार ने स्वच्छ उर्जा उपकर का नाम बदलकर स्वच्छ पर्यावरण उपकरण करते हुए आज कोयले, लिग्नाइट व पिट पर उपकर को मौजूदा 200 रुपये से बढाकर 400 रुपये प्रति टन करने का प्रस्ताव आज किया।
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में आम बजट 2016-17 पेश करते हुए यह घोषणा की।
उन्होंने कहा,‘मैं कोयले, लिग्नाइट व पिट पर लगाए जाने वाले स्वच्छ उर्जा उपकर का नाम बदलकर स्वच्छ पर्यावरण उपकर करने का प्रस्ताव करता हूं .. साथ ही इसकी दर को 200 रुपये से बढाकर 400 रुपये प्रति टन किया जा रहा है।’ उल्लेखनीय है कि सरकार ने स्वच्छ पर्यावरण पहलों के वित्तपोषण के लिए कोयले पर स्वच्छ उर्जा उपकर को 2015-16 हेतु 100 रपये से बढाकर 200 रपये प्रति टन किया था।