आम बजट 2016 : गरीब परिवारों को इलाज के लिए नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के इलाज के लिए सरकार एक नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना शुरू करेगी जिसमें प्रति परिवार एक लाख रूपये तक का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जायेगा ।
नई दिल्ली। गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के इलाज के लिए सरकार एक नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना शुरू करेगी जिसमें प्रति परिवार एक लाख रूपये तक का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जायेगा ।
इस प्रस्तवित योजना के तहत ऐसे परिवार के 60 साल से अधिक आयु वाले बीमार लोगों को 30 हजार रूपये का अतिरिक्त टॉप अप पैकेज दिया जायेगा ।
वित्त वर्ष 2016.17 का बजट प्रस्ताव पेश करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा, ‘‘ गंभीर बीमारियां अप्रत्याशित और बड़े खर्च का अकेला सबसे महत्वपूर्ण कारण है जो प्रतिवर्ष लाखों परिवारों को गरीबी रेखा से नीचे ले जाता है। परिवार के सदस्यों की गंभीर बीमारी गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की आर्थिक स्थिति पर भी भारी असर डालती है और उनकी आर्थिक सुरक्षा की बुनियाद हिला देती है। ’’
पढ़ेंः बैंकों और किसानों पर जोर, बजट भाषण में वित्तमंत्री ने गिनाईं प्राथमिकताएं
उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे परिवारों की मदद करने के लिए सरकार एक नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना शुरू करेगी जिसमें प्रति परिवार एक लाख रूपये तक का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जायेगा। इस श्रेणी के 60 वर्ष और इससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए 30 हजार रूपये का एक अतिरिक्त टॉप अप पैकेज प्रदान किया जायेगा । ’’ वित्त मंत्री ने साथ ही कहा कि किफायती कीमतों पर स्तरीय औषधियां बनाना एक मुख्य चुनौती रही है और सरकार जेनेरिक औषधियों की आपूर्ति बढ़ायेगी ।
उन्होंने कहा कि इसके लिए ‘प्रधानमंत्री की जन औषधि योजना के तहत 2016-17 के दौरान तीन हजार स्टोर खोले जायेंगे ।
पढ़ेंः आम बजट 2016: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की ये अहम घोषणाएं