Move to Jagran APP

फिल्म तेवर की शूटिंग उलझी

By Edited By: Updated: Wed, 05 Mar 2014 03:27 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, आगरा: बॉलीवुड फिल्म तेवर की शूटिंग मंगलवार को विवादों में उलझ गई। फिल्म यूनिट ने बिना रेलवे की मंजूरी के अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ स्ट्रैची ब्रिज पर दृश्य फिल्माना शुरू कर दिया। ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल ने शूटिंग रुकवा दी। मामला सुलझाने को प्रोड्यूसर संजय कपूर थाने पहुंचे, जिला प्रशासन की अनुमति दिखाई। इसके बाद रेलवे की संपत्ति पर शूटिंग न करने की हिदायत देकर मामला रफा-दफा कर दिया गया।

मशहूर निर्माता बोनी कपूर और संजय कपूर द्वारा बनाई जा रही फिल्म तेवर की शूटिंग पिछले चार दिनों से आगरा में चल रही है। मंगलवार को फिल्म की तकनीकी टीम करीब एक बजे यमुना पर बने स्ट्रेची ब्रिज पर पहुंची। अभिनेता अर्जुन कपूर के पहुंचने पर जैसे ही स्ट्रैची ब्रिज के अंदर शूटिंग शुरू हुई रेलवे पुलिस के सीनियर कमांडेंट डीके मौर्या पहुंच गए, उन्होंने शूटिंग की अनुमति मांगी। टीम अनुमति पत्र नहीं दिखा सकी, इस पर शूटिंग रुकवा दी गई। करीब दो घंटे तक टीम अनुमति मंगाने की कसरत में जुटी रही। इसके बाद अभिनेता एवं प्रोड्यूसर संजय कपूर खुद यमुना ब्रिज स्थित आरपीएफ थाना पहुंचे और अनुमति के कागजात दिखाए।

लेकिन उनमें भी रेलवे से कोई अनुमति नहीं थी। केवल जिला प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति थी। ऐसे में रेलवे अधिकारियों ने रेलवे की संपत्ति में शूटिंग न करने की ताकीद की और ब्रिज के बाहर शूटिंग की कह दी। इसके बाद शूटिंग के दौरान आरपीएफ भी मौजूद रही। फिर दिन छिपने तक गीत की शूटिंग हुई।

------

हमने शहर में शूटिंग करने की पूरी अनुमति ले ली है। स्ट्रेची ब्रिज के लिए भी अनुमति पत्र हमारे पास था। लेकिन जिस व्यक्ति के पास कागज थे, वह किसी और काम में फंस गया। बैटरी डिस्चार्ज होने के कारण उससे मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका। उसके आने पर अनुमति पत्र दिखाने के बाद शूटिंग शुरू हो सकी। इससे करीब डेढ़ घंटे तक फिल्म की शूटिंग में बाधा आई।

रतीशंकर त्रिपाठी, लाइन प्रोड्यूसर

--

शूटिंग के लिए रेलवे से कोई अनुमति नहीं ली गई है। शूटिंग ब्रिज के अंदर की जा रही थी, इसलिए उसे रुकवाया गया। अब यूनिट ऐसा न करने की चेतावनी दी गई है।

भूपिंदर ढिल्लन, जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।