Move to Jagran APP

ब्रज की धरोहर है मल्ल विद्या

By Edited By: Updated: Sat, 22 Mar 2014 01:20 AM (IST)

अलीगढ़ : क्षेत्र के गांव कजरौठ में शुक्रवार को विशाल मेला कुश्ती दंगल हुआ, जिसमें बाहर से आए पहलवानों ने जौहर दिखाए। पूर्व कृषि मंत्री स्व. चौधरी राजेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कुश्ती दंगल का शुभारंभ बनवारीलाल शर्मा ने फीता काट कर किया। इसके बाद चौ. दिलीप सिंह, चौ. जयपाल सिंह, मनीष चौधरी, राजेश तिवारी, सुधीर वर्मा ने पहलवानों के हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ कराई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मल्ल विद्या ब्रज की धरोहर है, धरोहर को बचाये रखने के लिए समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। दंगल में 11 हजार रुपये की आखिरी कुश्ती भोला पहलवान तोछीगढ़ व मुरारी पहलवान भरतपुर के बीच हुई। दोनों पहलवानों का मुकाबला बराबर पर छूटा। दूसरे स्थान पर वीरेंद्र पहलवान कुमरपुर ने बिना लड़े की कुश्ती जीत ली। रेफरी की भूमिका शिवलाल ने निभाई। इस मौके पर प्रधान कुमोद सिंह, गुल्ल शर्मा, बिजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, नीरज, चंद्रपाल वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, राजवती, रामबाबू, रामकुमार, रूपा शर्मा, शंकरलाल, हरपाल, रघुवीर, सूरजभान, टीटू सिंह, राकेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, भूपेंद्र वर्मा, शिवकुमार, राहुल वर्मा, विपती खां, आदि थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।