दो समुदायों में लाठी-डंडे चले, पथराव
जागरण संवाददाता, अलीगढ़: बन्नादेवी के बरौला पुल के पास चल रहे गणेश महोत्सव व श्रीमद्भागवत
By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 Aug 2017 02:36 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अलीगढ़:
बन्नादेवी के बरौला पुल के पास चल रहे गणेश महोत्सव व श्रीमद्भागवत कथा के दौरान मुर्गा व मीट से भरा छोटा हाथी (टेंपो) ले जाने का विरोध करने पर समुदाय विशेष के लोगों ने आयोजकों पर हमला बोल दिया। जमकर सरिया, लाठी-डंडे चले, पथराव हुआ। छह लोग घायल हो गए। बरौला पुल के पास कई दिन से भागवत कथा आयोजन चल रहा है। आरोप है कि पड़ोस के आलमबाग मुहल्ले का युवक रोजाना मुर्गा व मीट से भरा छोटा हाथी (टेंपो) लेकर बाजार जाता है। रविवार को भी वह टेंपो लेकर गुजरा तो वहां लगी झंडियां व झालर टूट गई थीं। आयोजकों ने उसे कथा के समय टेंपो लेकर न आने को भी कहा था। सोमवार की दोपहर कथा के समय टेंपो को लेकर युवक गुजर रहा था, जिससे वहां लगी झालरें फिर से टूटकर गिर पड़ी। इस पर आयोजकों ने चालक से नाराजगी जताई। चालक तब तो वहां से चला गया, लेकिन कुछ ही देर बाद अपने कुछ साथियों को बुला लाया। वे सरिया, लाठी व डंडों से लैस थे। आते ही वे आयोजकों पर हमलावर हो गए। इससे कथा में विघ्न पड़ गया और अफरा-तफरी मच गई। कथा में शामिल महिलाओं ने हमलावरों के उग्र तेवरों को देखकर पास में पड़े ईट-पत्थरों को फेंक कर हमलावरों को वहां से खदेड़ डाला। हमले में पूर्व पार्षद अशोक लोधी , एडीएम सिटी के अर्दली मुनेश यादव का बेटा मनी यादव, टिंकू पुत्र कमल सिंह, बंटी राजपूत पुत्र नेम सिंह व सुमित यादव निवासीगण बरौला बाईपास चौक घायल हो गए। पुलिस छावनी बना बरौला
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने पर इंस्पेक्टर बन्नादेवी जितेंद्र सिंह दीखित, सीओ पंकज श्रीवास्तव समेत कई थानों की फोर्स, पीएसी व स्वेट की टीम पहुंच गई। अधिकारियों ने लोगों से बातचीत की और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। अधिकारियों ने आयोजकों को भरोसा दिया कि जब तक आयोजन चलेगा, पुलिस तैनात रहेगी। छह पर मुकदमा, दो हिरासत में
सीओ बन्नादेवी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अशोक लोधी ने टेंपो चालक शादाब, फुरकान, राजू समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। थाने पहुंचे ¨हदूवादी : जानकारी पाकर ¨हदू जागरण मंच के राष्ट्र रक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले घायलों को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया फिर थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। सीओ बन्नादेवी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इस मौके पर ¨हदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष सोनू सविता, विभाग संयोजक अमित राजा, युवा वाहिनी अध्यक्ष योगेश वाष्र्णेय, उपाध्यक्ष जय लोधी, योगेंद्र सिंह, लतेश राजपूत, शैलेंद्र सिंह, अनिल सिंह, अशोक लोधी, संजू सिंह मौजूद रहे। .......... मीट से भरे टेंपो को आयोजन स्थल से निकालकर ले जाने पर विवाद हुआ था। आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। स्थिति नियंत्रण में है। अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।