Move to Jagran APP

आइईआरटी के छात्र को 74 लाख रुपये का पैकेज

By Edited By: Updated: Fri, 14 Mar 2014 01:34 AM (IST)
Hero Image

इलाहाबाद : पिछले एक दशक से बदहाली का शिकार अभियंत्रिकी एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी संस्थान (आइईआरटी) के लिए सुखद समाचार है। अमेरिका की एक तेल कंपनी ने यहां के एक छात्र को 74 लाख रुपये का भारी भरकम पैकेज देकर सभी को चौंका दिया है।

आइईआरटी का यह होनहार छात्र है अनमोल जोहरी। अनमोल यहां बीटेक इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का छात्र है। उसका चयन स्काई पेट्रोलियम नाम की अमेरिकी कंपनी ने किया है। हालांकि यह चयन कैंपस से न होकर ऑफ कैंपस हुआ है। आइईआरटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एके रथ ने बताया कि बुधवार को अनमोल संस्थान में आया था। उसने बताया कि उसका चयन अमेरिकन कंपनी ने किया है। बतौर वेतन उसे 74 लाख रुपये वार्षिक मिलेंगे। रथ ने बताया कि अनमोल शुरू से ही मेधावी था। उसने यूपीटीयू की प्रवेश परीक्षा में भी पांचवां स्थान प्राप्त किया था। क्लास में भी हमेशा वह अच्छे अंक हासिल करता रहा है। अनमोल इस समय गोविंदपुर में रह रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।