Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ट्रेन में गर्मी से दो यात्रियों की तबियत बिगड़ी

By Edited By: Updated: Mon, 16 Jun 2014 01:00 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे दो यात्रियों की तबियत शनिवार को गर्मी की वजह से बिगड़ गई। इससे ट्रेन जंक्शन पर करीब 40 मिनट विलंबित हुई। ट्रेन के विलंबित होने से यात्रियों ने हंगामा भी किया।

सियालदह से अजमेर जा रही सियालदह-अजमेर शनिवार को करीब चार घंटे विलंब से 4.35 बजे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर आई। ट्रेन के चारों एसी कोचों में लो-वोल्टेज के कारण कूलिंग नहीं हो रही थी। उधर, कोच बी-2 के बर्थ नंबर 63 पर सफर कर रहे चंद्र भूषण तिवारी और कोच बी-3 के बर्थ संख्या 15-16 पर सफर कर रहे अंकित की तबियत खराब होने पर इलाज के लिए डॉक्टरों को बुलाना पड़ा। यात्रियों की तबियत अधिक गर्मी होने से खराब बताई जा रही थी। इलाज के कारण ट्रेन और विलंबित हुई। लिहाजा, नाराज यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों का कहना था कि ट्रेनें विलंब होने से सफर मुश्किल हो रहा है। इसलिए ट्रेनों के सही समय पर परिचालन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। आउटरों पर ट्रेन के रुकने से बैट्री लो हो गई थी, जिससे लो वोल्टेज की समस्या हुई थी। ट्रेन 5.12 बजे रवाना हुई।